5 Dariya News

दिव्या पब्लिक स्कूल में वार्षिक कार्यक्रम 'कल्चर फिऐस्टा-17 का आयोजन

5 Dariya News

चंडीगढ़ 17-Dec-2017

दिव्या पब्लिक स्कूल सेक्टर-44  स्थित 'कल्चर फिऐस्टा-17 एक वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में म्युनिसिपल कार्पोरेशन चंडीगढ़ के ज्वाइंट कमिश्नर (पीसीएस) तेजदीप सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित करने उपरांत गणेश वंदना के साथ की गई जिसके बाद दिव्या एजुकेशनल सोसायटी के प्रेजीडेंट ओ.पी. गोयल द्वारा आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान जहां प्री-नर्सरी के नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा  डांस प्रस्तुत किया गया वहीं नर्सरी व के.जी के छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। बच्चों द्वारा चंदा चमके गाने व शिक्षा के महत्व दीप शिखा पर भी डांस प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा बच्चों द्वारा हिप-हॉप, पैट्रीयोटिक डांस व माता यशोदा गानों को भी दर्शाया गया जिस पर छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।प्रोग्राम के दौरान 'लाडली-एक अहसास स्किट को पेश किया गया जिसमें पिता व बेटी के मजबूत रिश्ते की परिभाषा को दिखाया गया था जिसने वहां बैठे मेहमानों के दिलों को छू लिया और यह प्रस्तुति शो का मुख्य आकर्षण भी बनी रही। वहीं बच्चों द्वारा 'अंग दान सबसे महान एक स्किट पेश की गई जिसके जरिए अंगों का दान करने के महत्व का एक सामाजिक संदेश लोगों तक पहुंचा। इसके अलावा एक अन्य स्किट 'दि मर्चेंट ऑफ वेन्स भी कार्यक्रम के दौरान पेश की गई। बच्चों के समूह ने मेरा एक सपना सांग प्रस्तुत किया जिसे सुनकर सभी मंत्र मुग्ध हो गए। इंडो वेस्टर्न डांस और जोश भरे भांगड़े ने दर्शकों को उत्साहित करने पर मजबूर कर दिया। बच्चों ने अपने इस प्रदर्शन से दर्शकों पर एक अमिट छाप छोड़ दी। अच्छी परफॉर्मेंस वाले छात्रों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार बांटे गए। स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कमल ने छात्रों व टीचरों द्वारा कार्यक्रम को अच्छा बनाने के लिए किए गए प्रयासों के लिए उनका धन्यवाद किया जिसके बाद उन्होंने अपने स्कूल के सफर के  बारे में बच्चों को जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत राष्ट्रीय गान के साथ इसको संपन्न किया गया।