5 Dariya News

आर. माधवन ने 'सव्यासाची' की शूटिंग पूरी की

5 Dariya News

चेन्नई 17-Dec-2017

अभिनेता आर. माधवन ने आगामी तेलुगू फिल्म 'सव्यासाची' की शूटिंग पूरी कर ली। माधवन ने शनिवार को फिल्म के सेट से पूरी टीम के साथ एक तस्वीर साझा की।उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, "'सव्यासाची' के सेट पर शूटिंग पूरी हुई। क्या अद्भुत प्यारी टीम थी।"माधवन पहली बार किसी तेलुगू फिल्म में अहम भूमिका में दिखाई देंगे। इससे पहले वह वर्ष 2010 में तेलुगू फिल्म 'ओम शांति' में अतिथि भूमिका निभा चुके हैं।यह फिल्म चंदू मोंदेती द्वारा निर्देशित है और इसमें नागा चैतन्य मुख्य भूमिका में होंगे। 'सव्यासाची' मोंदेती और नागा की एक साथ दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों 'प्रेमम' में काम कर चुके हैं।