5 Dariya News

ज्ञान के लिए प्रायोगिक, अभ्यास प्रशिक्शण अनिवार्य :कविन्द्र गुप्ता

कविन्द्र गुप्ता, प्रिया सेठी जीएचएस गांधीनगर में छात्र विज्ञान मेला में शामिल हुए

5 Dariya News

जम्मू 16-Dec-2017

जम्मू कश्मीर विधानसभा अध्यक्श कविन्द्र गुप्ता ने छात्रों पर जोर देते हुए कहा कि  वे स्वयं को केवल शिक्शित करने के बजाय ज्ञान प्राप्त करने पर बल दें तथा कहा कि ज्ञान की प्राप्ति के लिए प्रायोगिक, अभ्यास प्रशिक्शण अनिवार्य है। कविन्द्र गुप्ता ने यह बात राजकीय गर्ल्स हाई स्कूल में अग्सत्या इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा आयोजित छात्र विज्ञान मेला में सम्बोधित करते हुए कही। शिक्शा राज्यमंत्री प्रिया सेठी, पार्शद रामेश अरोडा, विक्रम रंधावा, चरणजीत सिंह खालसा, शिक्शा निदेशक जम्मू, रमसा निदेशक, एसएस निदेशक, शिक्शा संयुक्त निदेशक जम्मू, सीओ शिक्शा, स्कूल के प्रिंसिपल के अतिरिक्त वरिश्ठ राजनेता इस अवसर पर उपस्थित थे। कविन्द्र गुप्ता ने अग्सत्या फाउंडेशन  तथा शिक्शा विभाग के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों को राजकीय स्कूलों में नियमित रूप से आयोजित किया जाना चाहिए ताकि छात्रों को प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार कईं राजकीय स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाकर राज्य में शिक्शा परिदृश्य में सुधार लाने के लिए कार्य कर रही है। प्रिया सेठी ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्शा एक ताकत है जो दुनिया में सक्रिय बदलाव ला सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार बेहतर शिक्शा उपलब्ध करवाने के लिए अथक रूप से प्रयास कर रही है।