5 Dariya News

चौ. जुल्फकार अली ने विकास प्रक्रिया में समुदाय सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया

2.10 करोड़ रु. की लागत वाली मीरा-खेतान सड़क का उदघाटन किया, राजौरी में जनता दरबार का आयोजन किया

5 Dariya News

जम्मू 16-Dec-2017

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री चौ. जुल्फकार अली ने आज जिला प्रशासन पर बल देते हुए कहा कि जिले की विकास प्रक्रिया में जनता  का सहयोग सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि सरकार ने गुंदाह, केरी तथा बाला गांवों में कलस्टर मॉडल विलेज की स्थापना के लिए 10 करोड़ रु. मंजूर किये हैं।मंत्री ने यह बात डाकबंगला राजौरी में एक जनता दरबार में कही। डीडीसी डॉ. शाहिद इकबाल चौधरी, एफसीएसएंडसीए निदेशक आर.ए. इंकलाबी, मापतोल विभाग के नियंत्रक, आर.के. कटोच, एसएसपी योगल मन्हास, विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों के कार्यकारी अभियंताओं, सभी जिला अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर लोगों ने महत्वपूर्ण सड़कों पर तारकोल बिछाने तथा  इनके उन्नयन, बिजली एवं जलापूर्ति प्रणाली में वृद्धि, शिक्शा संस्थानों तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में स्टाफ का युक्तिकरण आदि मुददों को उठाया। 

इन मुददों का यथाशीघ्र समाधान करने हेतु तत्काल निर्देश दिये गये। सम्बंधित अधिकारियों ने इस अवसर पर महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य की अबतक की स्थिति की जानकारी दी। विभिन्न क्शेत्रो में बिजली के खम्बों की मांगों पर प्रतिक्रिया जताते हुए मंत्री ने पीडीडी के कार्यकारी अभियंता को 15 दिनों के भीतर जिले में जरूरी खम्बों का विस्तृत आंकड़ा पेश करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले के इन दूरदराज के क्शेत्रों में नियमित बिजली सुनिश्चित करने हेतु शीघ्र से शीघ्र क्शतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को बदलने के लिए भी कहा। जुल्फकार ने सीईओ तथा सीएमओ को विभिन्न शिक्शा संस्थानों तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में स्टाफ की नियुक्तियों का पुनर्गठन करने के निर्देश भी दिये। इसके उपरांत मंत्री ने 2.10 करोड़ रु. की लागत से बनाये गये 3 किलोमीटर मीरा-खेतान सड़क के उद्घाटन के उपरांत कहा कि सरकार ने क्शेत्र के सम्पूर्ण विकास के लिए कई परियोजनाएं शुरू की हैं।