5 Dariya News

सरकारी प्रायोजित योजनाएं जम्मू व कश्मीर में स्वरोजगार के प्रोत्साहन हेतु अहम कदम है- चौ. लाल सिंह

5 Dariya News

जम्मू 16-Dec-2017

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौ. लाल सिंह ने आज बेरोजगार युवाओं से अपनी आजीविका के लिए स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए कहा तथा कहा कि इस उददेष्य के लिए सरकार ने कईं कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। मंत्री ने यह बात एन्डरिटज हाईड्रो पावर प्लांट कार्यालय के उदघाटन के उपरंात नरवाल के होटल रेडीसन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। मुख्य वन संरक्षक फारूक गिलानी, प्रदूशण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय निदेषक चौधरी शोकत अली, भू एवं जल संरक्षण के संयुक्त निदेशक पवन कुदयार, वन्यजीव क्षेत्रीय निदेशक डॉ. वी.एस. सिंथिल कुमार, संरक्षक वैस्ट सर्कल ख्बाजा कमर-उद-दीन  तथा अन्य गणमान्य इस अवसर पर उपस्थित थे। मंत्री ने कहा कि सरकार ने ब्याज के कम से कम दाम पर डीआईसी, केवीआईबी, केवीआईसी के माध्यम से छोटे तथा बड़े उद्योगों की स्थापना के लिए राज्य के बेरोजगार युवाओं को सब्सिडी आधार पर ऋण उपलब्ध करवाया है। उन्होंने बेरोजगार युवाओं से कहा कि  वे अपने स्वयं के  रोजगार खोलने में इस तरह की योजनाओं का लाभ उठायें।मंत्री ने अधिकारियों पर बल देते हुए कहा कि बेरोजगार युवाओं को सही जानकारी एवं मार्गदर्षन दिया जाये ताकि  वे विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं का लाभ उठा सकें।