5 Dariya News

रत्तोके स्कूल की नुहार बदल रहे सिंगापुर के विद्यार्थियों का आप पार्टी ने किया सम्मान

5 Dariya News

संगरूर /चण्डीगढ़ 16-Dec-2017

संगरूर जिले के गांव रत्तोके सरकारी स्कूल की नुहार बदल रही सिंगापुर की संस्था यंग सिक्ख ऐसोसीएशन (वाई.ऐस.ए) से सम्बन्धित सिंगापुरी विद्यार्थियों और रत्तोके स्कूल के प्रिंसिपल समेत स्कूल स्टाफ का आज आम आदमी पार्टी (आप) के सह-प्रधान और सुनाम से विधायक अमन अरोड़ा ने 'आप' की तरफ से विशेष सम्मान किया गया।  इस मौके अमन अरोड़ा ने कहा कि उच्च स्तर वाले स्कूल शिक्षा के साथ ही देश की किस्मत बदली जा सकती है, क्योंकि अनपढता ही गरीबी और अमीर-गरीब में बढ़ भेदभाव समेत अनेक सामाजिक-आर्थिक बीमारियों की जड़ है। उन्होंने कहा कि अफसोस यह है कि उच्च स्तर के स्कूल शिक्षा सरकारों की प्राथमिकता नहीं रही। इस मामले में दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार जहां केंद्र और सभी सूबा सरकारों के लिए मिसाल है वहीं यंग सिक्ख ऐसोसीएशन के यह सिंगापुर विद्यार्थी देश विदेश की समाज सेवकों और समाज सेवीं संस्थाओं के लिए उम्मीद की किरण हैं। 

जबकि रत्तोके गांव के निवासी, स्कूल प्रिंसिपल सुरिन्दर कुमार और उनकी अध्यापिका पत्नी हर नागरिक और स्कूल अध्यापक के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।अमन अरोड़ा ने इस मौके सिंगापुर से आ कर स्कूल की नुहार बदलने में लगे हुए 20 विद्यार्थियों और छात्राओं को सम्मान पत्रों के साथ सम्मानित किया। इसके साथ ही उनके लिए श्री अमृतसर साहिब और वाघा बार्डर की यात्रा का अपनी की तरफ से प्रबंध किया।जिक्रयोग्य है कि इन विद्यार्थियों ने रत्तोके स्कूल में 3000 किताबों वाली नई पुस्तकालय, स्कूल की मुरम्मत और रंग रोगन करने समेत समुच्ची नुहार ही बदल दी। इन विद्यार्थियों ने बताया कि वाई.एस.ए. हर साल पंजाब में एक सरकारी स्कूल को अपनाता है। इससे पहले 16 सरकारी स्कूलों की नुहार बदल चुकी है। इसी तरह रत्तोके सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल सुरिन्दर कुमार की मेहनत और लगन के कारण यह पंजाब का अकेला सरकारी स्कूल है जहां दाखिले के लिए तीन सालों की वेटिंग चल रही है।