5 Dariya News

ज्ञान ज्योति में 14वीं अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन, मैनेजमेंट, आईटी व इंजीनियरिंग में आए बदलाव पर हुई चर्चा

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 16-Dec-2017

आफ मैनेजमेंट एंड टैक्नोलाजी, फेस 2 द्वारा आज के समय में मैनेजमेंट, आईटी व इंजीनियरिंग में आए बदलाव पर चर्चा करने के लिए 14वीं राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय कांफ्रेंस में ज्ञान ज्योति के डायरेक्टर डा अनीत बेदी ने समागम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर डा नीरज शर्मा ने पहुंचे अतिथियों का अभिनंदन करते हुए संबंधित विषय बारे अपने विचार व्यक्त किए। दो सत्र में आयोजित इस राष्ट्रीय समागम में कुल 45 पेपर पेश किए गए।इस अवसर पर चेयरमैन जे एस बेदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में जहां रोजाना मैनेजमेंट, आईटी व इंजीनियरिंग में बड़े स्तर पर बदलाव आ रहे हैं उसके लिए अध्यापक व छात्रों का अप टू डेट होना बेहद जरूरी हो जाता है। इस तरह के राष्ट्रीय समागम न सिर्फ नए अध्यापकों को उनकी सोच के लिए बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध करवाते हैं बल्कि अप टू डेट रहने के लिए भी सहायक सिद्ध होते हैं।डा अनीत बेदी ने उपस्थित अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रें के आयोजन का मुख्य मकसद शिक्षाविदों को समय का साथी बनाते हुए नई जानकारी शेयर करना था, जो पूरी तरह सफल रहा। अंत में खोज पेपर पेश करने वाले बुद्धिजीवियों को स्र्टीफिकेट भी प्रदान किए गए।