5 Dariya News

सुनील जाखड़ ने लोक सभा सदस्य के तौर पर ली शपथ ,पंजाबी भाषा में की शपथ ग्रहण

किसानों पर कोई भी आर्थिक बोझ डालने की आज्ञा मोदी सरकार को नहीं दी जाएगी--अकाली 10 वर्ष पंजाब में दमन का दुसरा नाम बने रहे

5 Dariya News

नई दिल्ली,चंडीगढ़ 15-Dec-2017

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान व गुरदासपुर लोक सभा सीट से सांसद श्री सुनील जाखड़ ने आज संसद के सर्द मौसम ईजलास के प्रथम दिन लोक सभा सदस्य के तौर पर अपने पद के भेद गुप्त रखने के लिए शपथ ग्रहण की। उन्होंने अपनी मातृ भाषा को सम्मान देते हुए पंजाबी भाषा में शपथ ग्रहण की। तत्पश्चात श्री सुनील जाखड़ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे लोक सभा की मर्यादा को बनाए रखते हुए लोकतंत्र के इस मंदिर में पंजाब व राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे उठाएंगे, तांकि वे उन लोगों की अवाज बन सकें, जिन्होंने चयन कर के उनको इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि वह लोक सभा में लोगों की समस्याओं को रखेंगे। उन्होंने कहा कि मात्र राजनीतिक करना ही नहीं बल्कि देश की जनता के लिए कुछ बढिया करना ही उनका उद्देश्य है। किसान के ट्रैक्टर को व्यापारिक वाहन घोषित करने संबंधी केन्द्र सरकार के निर्णय को लेकर एक प्रश्न का जबाव देते हुए श्री सुनील जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसान पर डाले जाने वाले किसी भी प्रकार के बोझ का कड़ा विरोध करेगी, देश का किसान और ज्यादा बोझ झेेलने की स्थिति में नहीं है। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसान के ट्रैक्टर को एफ.सी.आई. व सरकार के अन्य विभागों को अनाज को लाने-लेजाने की छूट देनी चाहिए,तांकि इस से किसान को कुछ आमदन हो सके। उन्होंने केन्द्र सरकार की किसानों को आमदन कर के घेरे में लेकर आने के प्रयासों का विरोध करते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के किसान की पहले ही समस्याएं बहुत बढ़ी हुई हैं इस स्थिति में किसान विरोधी किसी भी निर्णय का लोक सभा में विरोध किया जाएगा। पंजाब में स्थानीय निकाय चुनाव संबंधी एक प्रश्र का जबाव देते हुए श्री जाखड़ ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल पिछले दस साल से पंजाब में दमन का दुसरा नाम बना हुआ था, इसलिए विधान सभा चुनाव में पंजाब के लोगों ने अकाली दल को करारी हार दी थी और अब स्थानक सरकारों के चुनाव में भी अकाली दल भाजपा गठबंधन को मतदाता कड़ी हार देंगे। उन्होंने पंजाब भाजपा के बारे में कहा कि उन्होंने पंजाब के किसानों की बात तो क्या करनी थी बल्कि उन्होंने प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के अधिकार  भी अकाली दल के पास 10 वर्षाे तक गिरवी रखे हुए थे। उन्होंने कहा कि दिखाई देती हार से ही प्रभावित हो कर शिरोमणी अकाली दल अब हरियाणा में चुनाव लडऩे की बात कर रहा है। एमज बठिंडा संबंधी केन्द्रीय मंत्री श्रीमति हरसिमरत कौर बादल के इतराज संबंधी पूछे एक सवाल के जवाब में श्री जाखड़ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एमज स्थापना में कोई रुकावट डालने का कोई प्रश्र ही नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एन.ओ.सी. जारी करने में देरी इसलिए हो रही है क्योकि पिछली सरकार इस प्रोजैक्ट संबंधी कई मामलों को इस तरह से उलझा कर गई है कि उनको सुलझाने में समय लगेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच विकास को लेकर चलना है।