5 Dariya News

खेलों की बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने करवाई इनामी प्रतियोगिताएं : श्रीनिवास गोयल

साइकिलिंग को दे रही है सरकार विशेष रुप से बढ़ावा : श्रीनिवास गोयल

5 Dariya News

हिसार 15-Dec-2017

जिला साइकिलिंग संघ द्वारा जिला ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन चौधरी दलबीर सिंह स्टेडियम प्रभुवाला में हुआ जिसका शुभारंभ हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन श्रीनिवास गोयल ने करते हुए कहा कि आज हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है  प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को रोजगार देने के साथ प्रदेश में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के इनामी प्रतियोगिता  करवा कर रही है  जिससे प्रदेश व खिलाड़ियों का  नाम ऊंचा हुआ  है वही इन प्रतियोगिताओं में प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा भी रहा है गोयल ने कहा कि साइकिलिंग पर प्रदूषणरहित खेल है जिसे प्रदेश सरकार के अधिकारी भी कार फ्री डे के रूप  में साइकिल का इस्तेमाल करते हैं और हर आदमी की एक जरूरत है साथ ही ओलंपिक स्तर का खेल है जिसमें भाग लेने का मौका आम व्यक्ति को भी मिल सकता है  साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से साईकले खिलाड़ीयो को उपलब्ध  करवाने का भी आश्वासन दिलाया

जिला साइकिलिंग संघ के महासचिव जगदीश असीजा ने कहा कि जिला हिसार जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना को लोहा मनवा चुके हैं प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने दिखाए अपने जोहर चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भागप्रतियोगिता के अंडर 14  लड़कों के  वर्ग में विनोद प्रथम स्थान, जसविंदर द्वितीय, संदीप कुमार तृतीय ,अंडर-12 में मंदीप प्रथम, रोहित द्वितीय, अतुल तृतीय, वही अंडर 14 लड़कियों में सोनिया प्रथम, रिंकी द्वितीय, प्रीति तृतीय, अंडर-16 लड़कियों में ज्योति प्रथम, मोनिका द्वितीय, काफी तृतीय स्थान पर रही इस मौके पर हल्का निगरानी कमेटी के अध्यक्ष रामपाल नैन,हरियाणा पत्रकार संघ बरवाला के प्रधान राजेश सलूजा, महिला ओलंपिक संघ की सहसचिव मधु शुक्ला ,मार्केट कमेटी के सदस्य निहाल सिंह बरड़, राजेंद्र नागर, राम कैलाश कड़वासरा, विजयपाल बेदी, भीम बेदी, साइकिलिंग प्रशिक्षक हैप्पी असीजा ,सुशील दहिया, विजयपाल बेदी , कृष्ण  फ्रंड ,भजन  लाल, वीर भान सहित अनेक लोग मौजूद थे ।