5 Dariya News

तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर

5 Dariya News

भद्रादि (तेलंगाना)/रायपुर 14-Dec-2017

छत्तीसगढ़ से लगती तेलंगाना की सीमा पर गुरुवार की सुबह भद्रादि जिले के नैलामडगु के जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षा बल के जवानों ने आठ नक्सलियों को मार गिराया। डीजीपी ने इसकी पुष्टि की है। तेलंगाना के डीजीपी महेंद्र रेड्डी ने कहा, "मुठभेड़ में हमारे जवानों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। घटनास्थल से आठ माओवादियों के शवों के अलावा भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।"उन्होंने कहा कि बुधवार को ही केंद्र सरकार के आंतरिक सुरक्षा सलाहकार ने नक्सलवाद प्रभावित कोंटा क्षत्र का दौरा किया था। इस मुठभेड़ को उनके दौरे से जोड़कर भी देखा जा रहा है।" डीजीपी ने कहा, "हमारे जवानों को लंबे समय से माओवादियों की गतिविधियों की खुफिया सूचनाएं मिल रही थीं। गुरुवार की सुबह सुरक्षा बलों की टीम रुटीन गश्त पर निकली थी। जैसे ही टीम नैलामडगु के जंगलों में पहुंची, वहां पहले से ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने जवाबी फायरिंग की।उन्होंने कहा, "काफी देर तक चली फायरिंग के बाद नक्सलियों के पैर उखड़ गए। कुछ नक्सली जंगलों की ओट लेकर फरार होने में कामयाब हो गए। इसके बाद जब जवानों ने इलाके की सर्चिग की, तो वहां से आठ नक्सलियों के शव और उनके दैनिक उपयोग की वस्तुओं के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद हुए। सर्चिग अभी भी जारी है।"