5 Dariya News

आर्यन्स का 44वां जॉब फेस्ट 17 जनवरी को

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 14-Dec-2017

विभिन्न कॉर्पोरेट और औद्योगिक क्षेत्रों की 20 से अधिक बड़ी कंपनियों ने चंडीगढ़ के पास चंडीगढ़ - पटियाला राजमार्ग, राजपुरा, स्थित आर्यन्स कैंपस में 17 जनवरी को आयोजित होने वाले 44वें आर्यन्स जॉब फेस्ट में भाग लेने की अपनी लिखित पुष्टि दी है। आर्यन्स वैबसाईट 222.ड्डह्म्4ड्डठ्ठह्य.द्गस्रह्व.द्बठ्ठ पर फ्री ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन पहले से शुरू हो चुकी है।आर्यन्स ग्रुप के  चेयरमैन, डॉ अंशु कटारिया ने यह जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर भारत और अन्य राज्यों से सैंकडों उमीदवारों ने इस फेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके है। इस फेस्ट में जॉब के अवसर बी.टैक, एमबीए, बीबीए, बीसीए, बीए, बी.कॉम, एम.टैक, डिप्लोमा, आईटीआई, नॢसंग आदि के लिए उपलब्द्ध होंगे। उन्होने आगे कहा कि उमीदवार को अपने साथ रिज्यूमें और पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ की 10-10 कापी लानी होंगी।कटारिया ने आगे कहा ∙ि  भारत में शिक्षित बेरोजगार युवाओं क ी संया बहुत अधिक  है, इस तरह के  जॉब फेस्ट युवाओं क ो रोजगार के  अवसर प्रदान क रते है। उन्होने कहा कि  पंजाब में क ई तरह के  रोजगार के अवसर मौजूद है पर नौकरी साधक व रोजगार प्रदाता के  बीच हमेशा अन्तर रह जाता है। आर्यन्स हमेशा इस अन्तर को खत्म करने की कोशिश करता है।उल्लेखनीय है कि आर्यन्स ग्रुप ऑफ कालेजिस ने प्लेसमेंट के क्षेत्र में पिछले साल कुछ विशेष उपलब्धीयां हासिल की हैं। पिछले साल ग्रुप द्वारा लगाए गए प्लेसमेंट मेलों में लगभग 800 कंपनीयों द्वारा ग्रुप का दौरा किया गया था और इस साल 700 से अधिक  नामी कंपनीयों के  दौरा करने की संभावना है। ग्रुप द्वारा अपने कालेज के  विद्यार्थियों को 100' प्लेसमेंट प्रदान करवाई गई है अब ग्रुप इस क्षेत्र में अन्य कालेजों के विद्यार्थियों को नौकरीयां प्रदान करने में अपना योगदान दे रहा है।