5 Dariya News

ब्रिटिश कोलम्बिया के डिप्टी स्पीकर द्वारा पंजाब के स्पीकर के साथ मुलाकात

संयुक्त हितों के लिए दोनों राज्यों की विधान सभाओं की सांझ बढ़ाने पर दिया ज़ोर

5 Dariya News

चंडीगढ़ 12-Dec-2017

कैनेडा के राज्य ब्रिटिश कोलम्बिया की विधान सभा के डिप्टी स्पीकर राज चौहान ने आज पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह के साथ मुलाकात की जिससे दोनों राज्यों के संयुक्त हितों के लिए दोनों विधान सभाओं की आपसी सांझ बढ़ाने की संभावनाओं को तलाशा जा सकें।यहाँ पंजाब विधान सभा में स्पीकर के कार्यालय में मुलाकात के दौरान श्री राज चौहान ने ब्रिटिश कोलम्बिया ने मुख्यमंत्री जोन हौरगन की तरफ़ से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को स्पीकर राणा. के.पी. सिंह के द्वारा लोगों का विश्वास जीतने की शुभ कामनाएँ देते उम्मीद जताई कि पंजाब की सरकार कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व अधीन राज्य को ओैर तरक्की की तरफ ले कर जायेगी। राणा के.पी. सिंह ने इस संबंधी धन्यवाद करते कहा कि वह यह संदेश पंजाब के मुख्यमंत्री तक पहुँचा देंगे।श्री चौहान ने कहा कि कैनेडियन पंजाबी दिल से चाहते हैं कि पंजाब तरक्की की नयी इबारतों लिखे और राज्य ओैर ख़ुशहाल और तरक्की भरपूर हो। उन्होंने कहा कि श्री हौरगन भी दोनों राज्यों के मज़बूत संबंधों की इच्छा रखते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुये कहा कि दोनों देशों के दोनों राज्यों के बीच सांस्कृतिक और पयर्टने को प्रफुलित करने के लिए कई सार्थक कदम उठाए जा सकते हैं।

इस मौके पर राज चौहान, जो कि बनवी -ऐडमंडज़ से विधायक हैं, ने दोनों राज्यों की विधान सभाओं की सांझ संबंधी एक मसौदा की कापी भी स्पीकर राणा के.पी. सिंह को सौंपी और कई आपसी मुद्दों पर भी विचार -चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस मसौदे को अंतिम रूप देने के लिए जल्द ही ब्रिटिश कोलम्बिया राज्य का स्पीकर और सचिव चण्डीगढ़ में राणा के.पी. सिंह के साथ मुलाकात करेंगे।इससे पहले राणा के.पी. सिंह ने श्री चौहान का स्वागत करते कहा कि यह बहुत गौरव वाली बात है कि पंजाबियों ने कैनेडा की धरती पर जा कर भी अपनी मेहनत स्वरूप तरक्कियों के झंडे झुलाऐ हैं और बहुत सी क्षेत्रों में अपनी धाक जमाई है। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश कोलम्बिया द्वारा दोनों विधान सभाओं की सांझ बढ़ाने संबंधी उठाया गया कदम बहुत प्रशंसनीय है और इसके साथ दोनों देशों की लोकतांत्रिक सिद्धंातों को समझने का अहम मौका मिलेगा। उन्होंने भरोसा दिया कि वह सांझ संबंधी मसोैदा की कापी को ध्यान के साथ पढ़ेंगे। इस मौके पर श्री चौहान द्वारा ब्रिटिश कोलम्बिया आने के दिए निमत्रंण का राणा के.पी. सिंह ने धन्यवाद करते कहा कि वह इस संबंधी योजना बनाएगे।इस मौके पर अन्य के अलावा श्री सोम प्रकाश और श्री गुरप्रीत सिंह जी.पी. (दोनों विधायक), पंजाब विधान सभा की सचिव श्रीमती शशि लखनपाल मिश्रा, श्री पवन दीवान जनरल सैक्ट्री पीपीसीसी और स्पीकर के निजी सचिव श्री राम लोक उपस्थित थे।