5 Dariya News

डाबोलिम हवाईअड्डे से नागरिक उड़ानें जारी रहेंगी : मनोहर पर्रिकर

5 Dariya News

पणजी 13-Dec-2017

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने राज्य विधानसभा में बुधवार को कहा कि मोपा हवाईअड्डे से 2020 में संचालन शुरू हो जाने के बाद भी गोवा का डाबोलिम हवाईअड्डा से नागरिक उड़ानें संचालित होती रहेंगी। दक्षिण गोवा में नौसैनिक आधार वाला डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सैन्य संचालन की सुविधा है।पर्रिकर कांग्रेस विधायक फ्रांसिस्को सिलवेरिया के प्रश्न का जवाब दे रहे थे। सिलवेरिया ने पूछा था कि क्या मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के उत्तरी गोवा में शुरू होने के बाद डाबोलिम की नागरिक सेवाएं जारी रहेंगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी के पत्र में नए मोपा अंततर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे की शुरुआत के बाद भी डाबोलिम के नागरिक उड्डयन क्षेत्र के मंजूरी की बात कही गई है।पर्रिकर के पास राज्य नागरिक उड्डयन मंत्रालय का भी प्रभार है। पर्रिकर ने कहा कि मोपा परियोजना का पहला चरण 2020 तक शुरू हो जाएगा।