5 Dariya News

मनोहर पर्रिकर का राज्य विधानसभा को 40-45 दिन चलाने का संकल्प

5 Dariya News

पणजी 13-Dec-2017

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपने 62वें जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को कहा कि अगले वर्ष के लिए उनका संकल्प प्रतिवर्ष राज्य विधानसभा की कार्यवाही को बढ़ाकर 40-45 दिन करने का है। राज्य विधानसभा परिसर में विधानसभा के मौजूदा शीत सत्र के दौरान पत्रकारों से उन्होंने कहा, "कम अवधि के सत्र से प्रश्नों की कमी और इस पर समय देने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है।"पर्रिकर ने कहा, "मेरा संकल्प है कि सदन को लंबे समय के लिए चलना चाहिए। अगले बजट सत्र से, सदन को प्रतिवर्ष 40-45 दिन चलना चाहिए। इसलिए अगले वर्ष, सदन की कार्यवाही 40 दिन से ज्यादा चलेगी, जिसके बाद जो ज्यादा प्रश्न करते हैं वे और ज्यादा प्रश्न कर सकेंगे।"मुख्यमंत्री ने कहा, "अगर सदन लंबे समय तक नहीं चलेगा, तो कोई तीखा प्रश्न नहीं पूछा जाएगा, जिसका कोई भी समाधान नहीं निकलेगा। अस्थिर प्रश्न का कोई समाधान नहीं निकलता।"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व रक्षा मंत्री को उनके जन्मदिवस के अवसर पर बधाई दी।मोदी ने ट्वीट कर कहा, "गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जी को जन्मदिवस पर बधाई। आपका जीवन अच्छे स्वास्थ्य के साथ लंबा हो।"