5 Dariya News

एटीएफआई व हिन्दू तख़्त ने संसद हमले की 16वीं बरसी पर जीरकपुर में जलाया आतंकवाद का पुतला

वीरेश शांडिल्य बोले-हाफिज व मसूद अजहर को भारतीय सेना पाक में घुसकर मौत के घाट उतार लें शहीदों का बदला

5 Dariya News

जीरकपुर 13-Dec-2017

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में 13 दिसंबर 2001 को भारतीय संसद पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की 16वीं बरसी पर उन्हें याद किया व वधावा नगर में आतंकवाद का पुतला जलाया व शहीद जवानों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रधान्जली दी पुष्पांजली भेंट की l एटीएफआई सुप्रीमो शांडिल्य ने कहा हाफ़िज़ सईद व मसूद अजहर को भारतीय सेना पाकिस्तान में घुसकर मौत के घाट उतार शहीदों का बदला लें l वीरेश शांडिल्य ने आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख मांग की है की संसद के शहीदों की प्रतिमाएं संसद परिसर में लगाईं जाए क्योंकि वह 16 साल पहले देश के राजनेताओं के लिए सुरक्षाकवच बनकर शहीद हुए थे l उन्होंने कहा विपक्ष सरकार के खिलाफ एक नजर आता है पर आतंकवाद पर कोई एकजुटता नहीं.कोई प्रदर्शन नहीं कोई भारत बंद का एलान नहीं l

शांडिल्य ने कहा देश की राजनितिक पार्टियों को एक होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई व शहीद परिवारों के लिए एक होना होगा तभी भारत सोने की चिड़िया बन पायेगा और भारत आतंकवाद को चुनौती दे पायेगा l शांडिल्य ने कहा संसद पर हुए आतंकी हमले को 16 साल हो चुके हैं, लेकिन उसका जख्म देश आजतक भुला नहीं सका है. आतंकियों ने भारत के लोकतंत्र के मंदिर को चोट पहुंचाने की कोशिश की. हमारे वीर जवानों ने उनके नापाक इरादों को अपना जीवन कुर्बान करके ध्वस्त कर दिया l शांडिल्य ने कहा लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों का योगदान अविस्मरणीय है l इस मौके पर कुलवंत सिंह मानकपुर,विजयेन्द्र कुमार,कश्मीरी लाल,जसमीत जस्सी,राममैहर शर्मा,रविकांत शर्मा,संजीव विक्टर,प्रेम सैनी,सुरेश शर्मा,लखविन्द्र सिंह साधापुर,अमित शर्मा आदि मौजूद थे l