5 Dariya News

रत्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट ने मनाया विकलांगों के लिए अंतराष्ट्रीय दिवस

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 13-Dec-2017

रत्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन सेक्टर-78  ने मास्टर स्कूल ऑफ स्किल्स मोहाली के साथ मिलकर विकलांगों के लिए अंतराष्ट्रीय दिवस मनाया। इस मौके पंजाब के विभिन्न जिलों से अलग-अलग बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में पीडि़त बच्चे जिनमें कुछ नेत्रहीन, अपंग, आर्थोपेडिकल विकलांग थे द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम व लोक नृत्य डांस प्रदर्शित किया। लड़के व लड़कियां जोकि सुनने में असमर्थ थे उनके ग्रुप ने पंजाब का लोक प्रसिद्ध डांस भांगड़ा और गिद्दा पेश किया। जबकि जसप्रीत कौर जिसकी आंखों की रोशनी नहीं है ने साहिब के साथ भांगडा किया। दूसरे विकलांग बच्चों ने भी पूरे जोश के साथ स्टेज पर अपनी डांस परफॉरमेंस दी। छात्रों के मनोबल को देखते हुए चीफ गेस्ट जयंत कृष्णा सीओओ एंड एक्सक्यूटिव डायरेक्टर नेशनल स्किल डेवेलपमेंट ने उनके हुनर के लिए उन्हें सम्मानित किया।  रत्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन ने इन बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के सभी क्षेत्रों में विकलांग लोगों के अधिकारों व भलाई को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर बोलते हुए सुकत बंसल ऑपरेशन हेड ने कहा कि मास्टर स्किल्स डेवेलमेंट कार्पोरेशन का एक ट्रेनिंग पार्टनर है, जिसने रोजगार के माध्यम से अलग-अलग विकलांग लोगों को प्रशिक्षित व मजबूत बनाने के लिए एक पहल कदमी कार्य किया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि स्किल इंडिया द्वारा डेफ व मियुट ट्रेनिंग के लिए एक बैच की शुरुआत की गई है जोकि पी.एम.के.वी.वाई के अधीन करवाया जाएगा। इस बैच के तहत विकलांग छात्रों को घरेलू डेटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी के तहत ट्रेनिंग दी गई थी जोकि नेसकॉम स्किल काउंसिल से सर्टीफाई है। इस बैच को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया है।चीफ गेस्ट जयंत कृष्णा ने कहा कि एन.एस.डी.सी और स्किल डेवलेपमेंट व उद्यमशीलता मंत्रालय हुनरमंद व रोजगार प्राप्त करने के लिए इन विश्ाष लोगों को मौके प्रदान करें ताकि अच्छे हुनरमंद बनकर इन लोगों को भी रोजगार प्राप्त हो सके। भरत मिशन के तहत अलग-अलग विकलांग लोगों को इसमें शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।