5 Dariya News

एलजी 'वी30प्लस' ड्यूअल कैमरा के साथ 44,990 रुपये में लॉन्च

5 Dariya News

नई दिल्ली 13-Dec-2017

अपने फ्लैगशिप 'वी' सीरीज का विस्तार करते हुए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने बुधवार को 'वी30प्लस' स्मार्टफोन 44,990 रुपये में लॉन्च किया है जो अमेजन डॉट इन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस डिवाइस में 6 इंच का क्यूएचडीप्लस डिस्प्ले है, जिसका एसपैक्ट रेशो 18:9 है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक किम की वान ने एक बयान में कहा, "'वी30प्लस' में कुछ शानदार फीचर्स का संयोजन है, जो सभी तकनीक प्रेमियों को आकर्षित करेगा। इसमें कई सारे फीचर ऐसे हैं जो उद्योग में पहली बार लॉन्च किए गए हैं।"इस डिवाइस में ड्यूअल कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का स्टैंडर्ड-एंगल सेंसर है और 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है। स्टैंडर्ड-एंगल सेंसर ऑप्टिकल, इमेज स्टेबिलाइजेशन (ओआईएस), इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (ईआईएस) और हाइब्रिड ऑटो फोकस द्वारा सपोर्टिड है। इस फोन में एफ1.6 अपरचर का कैमरा लैंस है। इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट लगा है, साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज है। यह ड्यूअल सिम को सपोर्ट करता है तथा इसमें 3,300 एमएएच की बैटरी लगी है जो वायरलेस चार्जिग फीचर से लैस है। इस फोन को आईपी 68 रेटिंग मिली है, जो जल और धूल प्रतिरोधी डिवाइस को दी जाती है।