5 Dariya News

डाक्टर मधु चितकारा को पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर प्रणव मुखर्जी ने किया सम्मानित

नई दिल्ली में हुई पांचवी नेशनल कनवेंशन आफ एजुलीडर्स व एजुप्रियनर्स में दिया सम्मान

5 Dariya News

नई दिल्ली 13-Dec-2017

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए चितकारा यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डाक्टर मधु चितकारा को पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर प्रणव मुखर्जी ने सम्मानित किया। यह सम्मान नई दिल्ली में हुई पांचवी नेशनल कनवेंशन आफ  एजुलीडर्स व एजुप्रियनर्स में दिया गया।  इस कनवेंशन में डाक्टर मधु चितकारा को विजनरी एजुप्रियनर के रूप में स्वीकार करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। इस कनवेंशन का आयोजन रि थिंक इंडिया आर्गेनाइजेशन की तरफ से किया गया जो कि उद्योग, शैक्षिक व सरकारी संगठनों के साथ मिलकर काम करता है। इस संगठन ने इस भव्य कार्यक्रम में इन संगठनों व शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वालों की महत्ता को स्वीकारा। डाक्टर मधु चितकारा की सही फैसले लेने की क्षमता के अलावा उन्हें कैंपस की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए सम्मानित किया गया। अपने उल्लेखनीय कार्य को मान्यता देने के लिए मिले अवार्ड के बारे में बोलते हुए डाक्टर मधु चितकारा ने कहा है कि  प्रणव मुखर्जी के हाथों उन्हें अवार्ड लेते समय बहुत ही गर्व व खुशी का अहसास हो रहा है। उन्हें मिला यह सम्मान उन्हें छात्रों व अन्य जुड़े हुए लोगों की सेवा करने और उच्च गुणवत्ता का काम करने के लिए बहुत ही प्रेरित करेगा। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की मौजदूगी ने देश भर से आए हुए एजुप्रियनर्स व एजुलीडर्स को और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया।