5 Dariya News

जागरूकता से ही विकास संभव : नीतीश कुमार

5 Dariya News

बेतिया 12-Dec-2017

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बापू की कर्मभूमि पश्चिमी चंपारण जिले के पतिलार गांव से 'विकास कार्यो की समीक्षा यात्रा' प्रारंभ की। यहां विकास कार्यो को धरातल पर देखने के बाद वे कटैया गांव पहुंचे, जहां विकास कार्यो की समीक्षा की और लोगों से मुलाकात भी। नीतीश ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की जागरूकता से ही राज्य का विकास का संभव है, यही कारण है कि सरकार लगातार समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने राज्य में पांच जिलों में नर्सिग कॉलेज के साथ मेडिकल कॉलेज खोलने की बात दोहराते हुए कहा कि सभी जिलों में महिला आईटीआई, पोलीटेक्निक कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी अनुमंडलों में आईटीआई भी खोले जाएंगे, जिससे नई पीढ़ी को सही दिशा मिल सके।उन्होंने महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा, "गांवों और खेत-खलिहानों से उभरी समस्याओं पर सरकार की योजनाएं बनती हैं और फिर उसका क्रियान्वयन होता है। बापू ऐसा ही चाहते थे। शराबबंदी, दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान इसका बड़ा उदहरण हैं।" मुख्यमंत्री ने इन अभियानों की सफलता के लिए सभी लोगों को आगे आने की अपील की। बगहा को राजस्व जिला बनाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अब अगर एक भी नया जिला बनेगा, तो उसमें बगहा शामिल होगा। इस मौके पर कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। नीतीश की यह यात्रा पिछले सप्ताह ही शुरू होने वाली थी, लेकिन उनकी अस्वस्थता के कारण इसे मंगलवार से शुरू किया गया। अपनी इस यात्रा के दौरान नीतीश कुमार पहले चरण में पांच दिनों में आठ जिलों का दौरा करेंगे।