5 Dariya News

श्रीनगर में मौसम की पहली बर्फबारी

5 Dariya News

श्रीनगर 12-Dec-2017

जम्मू और कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सामान्य बर्फबारी होने से श्रीनगर में मंगलवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के मुताबक, "सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम में भी सामान्य बर्फबारी हुई।"जम्मू क्षेत्र के मैदानी इलाकों में सोमवार सुबह से बर्फबारी हो रही है।मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "मौसम की मौजूदा स्थितियां बुधवार और गुरुवार को जारी रह सकती हैं, जिसके बाद जम्मू एवं कश्मीर के ऊपर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति कमजोर पड़नी शुरू हो जाएगी।"यहां के स्थानीय निवासी सुबह बर्फ की हल्की चादर देखकर खुशी से झूम उठे।गोगजीबाग में रह रहे सेवानिवृत्त मुख्य इंजीनियर निसार हुसैन ने कहा, "यह कश्मीर है। बिना बर्फ के यहां का परिदृश्य अनाथ लगता है। यदि सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में सक्षम हो तो सर्दी का मौसम निस्संदेह कश्मीर में सर्वोत्तम मौसम है।"

गुलमर्ग में बर्फबारी ने विंटर स्पोर्ट्स की संभावनाएं बढ़ा दी हैं।मौसम विभाग के अनुसार, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे और पहलगाम में 0.1 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, मंगलवार को गुलमर्ग में तापमान शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, जो राज्य में मंगलवार को सबसे सर्द स्थान रहा। लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जबकि लद्दाख के कारगिल में न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।जम्मू में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 9.2 डिग्री सेल्सियस, बटोटे में 0.2 डिग्री सेल्सियस, बनिहाल में शून्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस नीचे, भदरवाह में 0.2 डिग्री सेल्सियस और उधमपुर में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।