5 Dariya News

वंडर सीमेंट साथ-7 क्रिकेट में अब होंगे जिला स्तर के मुकाबले

5 Dariya News

जयपुर 11-Dec-2017

वंडर सीमेंट साथ-7 क्रिकेट महोत्सव में तहसील और जिला स्तर पर खेले गए मैचों से कुल 51 टीमें जोनल स्तर पर प्रवेश कर चुकी हैं। इस टूर्नामेंट के जोनल स्तर के मुकाबले 17 दिसम्बर को खेले जाएंगे। हर जिले की विजेता टीम को ट्रॉफी और 14,000 रुपये की धनराशि से नवाजा गया। इस अवसर पर वंडर सीमेंट के निदेशक विवेक पटनी ने कहा, "क्रिकेट केवल एक खेल नहीं है, यह धर्म का दर्जा प्राप्त कर चुका है। इसमें राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश से आई टीमों ने हमारी उम्मीद से परे रुचि दिखाई। इस टूर्नामेंट में हम विभिन्न पृष्ठभूमियों से आए खिलाड़ियों की क्षमता को देखने का मौका मिला।"इस साल इस प्रतियोगिता में लड़कियों की 60 टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें तहसील स्तर के मैचों में खिलाड़ियों ने 11 शतक, 79 अर्धशतक और सात हैट्रिक लगाईं। इसके अलावा, जिला स्तर के मैचों में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिले हैं। प्रधान क्लब से मुस्तकिम बारेजा ने केवल 28 गेंदों पर 101 रन बनाए। अहमदाबाद में घरेलू महिलाओं ने संघर्ष किया और साथ-7 जिला स्तर के फाइनल में जगह बनाई।सूर्य क्रिकेट क्लब से कमलेश मीना ने जिला स्तर के मैचों में हैट्रिक लगाई। इस मैच में दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली। लोगों ने जोर-शोर से तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह बनाया। टूर्नामेंट के अगले स्तर में 54 टीमों आठ जोनल वर्ग में प्रतिस्पर्धाएं करेंगी। इसका फाइनल मुकाबला 24 दिसम्बर को उदयपुर में खेला जाएगा।