5 Dariya News

मित्तल द्वारा 76 सर्विस प्रोवाईडर ट्रेनरों को नियुक्ति पत्र

आईटीआईज़ के लिए पहली बार ऑन लाईन दाखिला शुरू

5 दरिया न्यूज

चण्डीगढ़ 18-Dec-2013

पंजाब के उद्योग एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री मदन मोहन मित्तल द्वारा आज अपग्रेड की गई 34 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण देने के लिए नए चुने गये 76 सर्विस प्रोवाईडर ट्रेनरों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये और साथ ही राज्य भर की आईटीआईज में पहली बार ऑन दाखिले के लिए बैवसाईट की शुरूआत की गई।इस अवसर पर नवनियुक्त ट्रेनरों को सम्बोधन करते हुए मित्तल ने उनको डियूटी पूरी ईमानदारी व तनदेही से निभाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अब जब पंजाब में तेजी से निवेश हो रहा है और औद्योगिक क्षेत्र में राज्य तेजी से उन्नति कर रहा है तो सबसे अधिक जरूरत अनुभवी श्रमिकों की है। जिसमें नवनियुक्त ट्रेनर बड़ी भूमिका अदा करेंगें। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया कि राज्य के तीन मैडिकल कालेजों में नवनियुक्त ट्रेनरों का मैडिकल इक्_ा ही करवाया जाये और स्टेशन अलाट करते समय मैरिट अनुसार निकट से निकट स्टेशन दिये जाएं। 

मित्तल ने घोषणा की कि विभाग द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विशेष योग्यता टैस्ट शुरू किया जा रहा है जिसके तहत विद्यार्थी दाखिले के समय ट्रेड का चयन करते समय वह टैस्ट देकर पता लगा सकेंगें कि वह किस ट्रेड को बेहतर ढंग से पढ़ सकते हैं।मित्तल द्वारा इस मोैके पर राज्यभर की सरकारी और नीजि आईटीआईज़ में दाखिले के लिए पहली बार ऑन लाईन प्रक्रिया की भी शुरूआत की। इस बैवसाईट पर आज से ही (18 दिसम्बर) रजिस्टे्रशन आरम्भ हो गई है। शिक्षार्थी एनआईसी द्वारा तैयार की गई बैवसाईट पर ऑन लाईन रजिस्ट्र करते हुए जनवरी और फरवरी महीने में तीन कौंसलिंगों दौरान अपनी इच्छा का ट्रेड और स्टेशन पर स्थित संस्थाओं में दाखिला ले सकेंगें। शिक्षार्थियों की सुविधा के लिए बैवसाईट पर एक मैनुअल भी डाला गया है जो कि पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त दाखिला पॉलिसी, रिजर्बेशन पॉलिसी और सीटों की पूरी जानकारी प्रॉसपैक्ट में तैयार करके बैवसाईट पर डाली गई है। शिक्षार्थी अपने आप इस ऑन लाईन दाखिले का लाभ उठा सकेंगें।इस अवसर पर सम्बोधन करते हुए प्रमुख सचिव ए आर तरवाड़ ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा सभी आईटीआईज़ को आपस में इंटरनैट द्वारा जोड़ा जा रहा है जिससे सारी व्यवस्था में पारदर्शिता और जबावदेही आएगी।इसके अतिरिक्त श्री बी पुरूषार्था आईएएस, डायरैक्टर तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण ने नवनियुक्त ट्रेनरों को बधाई देते हुए विभाग में शामिल होने का स्वागत किया और उनको बेहतर ढंग से ट्रेनिंग करवाने और अपनी डियूटी समय पर पूरी करने पर बल दिया। श्रीमती दलजीत कौर सिद्दू अतिरिक्त निर्देशक द्वारा मित्तल का धन्यवाद किया।