5 Dariya News

रायफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन नारायण सिंह राणा का एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया ने किया जीरकपुर में जोरदार स्वागत

वीरेश शांडिल्य के कार्यालय पहुंचे राणा ने कहा – देश के युवा निशानेबाजी सीख बढाए देश का गौरव

5 Dariya News

जीरकपुर 10-Dec-2017

नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के आजीवन चेयरमैन एवं उत्तराखंड के पूर्व खेल एवं सांस्कृतिक मंत्री एवं क्रीडा भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह के समधी द्रोणाचार्य अवार्डी नारायण सिंह राणा का एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में वधावा नगर में फ्रंट मुख्यालय में जोरदार स्वागत किया गया व राणा को हनुमान जी की प्रतिमा भेंट की व दोशाला देकर सम्मानित किया l इस अवसर पर युधिष्टर सिंह,कुलवंत सिंह मानकपुर,राममेहर शर्मा,रविकांत शर्मा,राजिन्द्र वशिष्ठ,रामभाई,यशपाल सिंह,साहब सिंह,जेएस जोली,संजीव विक्टर,पंकज शर्मा,नीलम शर्मा,रीना शर्मा,वासु रंजन,शिव रंजन आदि मौजूद थेlभारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह के समधी एवं भारत के सुप्रसिद्ध निशानेबाज जसपाल राणा के पिता नारायण सिंह राणा ने कहा वह पिछले कई सालों से बच्चों को निशानेबाजी सीखा रहे है व उन्होंने कहा युवाओं को एक खेल को अपने जीवन में अनिवार्य करना चाहिए क्योंकि खेल जीवन के लिए बहुत जरूरी है l नारायण सिंह राणा ने कहा वह देश में युवाओं को निशानेबाजी सीखने के लिए प्रेरित कर रहे है और उन्होंने कहा की अगर युवा निशानेबाजी सीखेगा तो वह देश के लिए काम आ सकेगा व अपनी भी हिफाजत खुद कर सकेगा lरायफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के आजीवन चेयरमैन नारायण सिंह राणा ने बताया की एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के पुत्र रंनिन्द्र सिंह है व उनके नेतृत्व में एसोसिएशन को मजबूत तरीके से चलाया जा रहा है l वही राणा ने कहा जल्द भारत सरकार नर्सरी से लेकर बाहरवीं तक की शिक्षा में खेल को अनिवार्य कर रही है जिसमे बच्चा अपने मनपसन्द खेल को शिक्षा के साथ-साथ खेल सकेगा lनारयण सिंह राणा ने वीरेश शांडिल्य द्वारा छेड़ी हुई आतंकवाद के खिलाफ मुहीम की सराहना की व कहा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वह भी शांडिल्य के साथ है l