5 Dariya News

लारेंस पब्लिक स्कूल में रोचक खेल मेले का आयोजन छोटे-छोटे बच्चों ने मैदान में दिखाया अपना दम

विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़ के हिस्सा लेना चाहिए-प्रिंसिपल वीना मल्हौत्रा

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 09-Dec-2017

लारेंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-51के विद्यार्थियों के लिए कैंपस में वार्षिक रोचक खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। समागम की शुरुआत नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा पी.टी का प्रोग्राम पेश करके की गई। इस एक दिवसीय खेल समारोह में छोटे खिलाडिय़ों ने अलग-अलग इवेंट्स में अपना दम दिखाते हुए एक दूसरे को टक्कर दी। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा उलटी दौड़, टोपी दौड़, डड्ढृ दौड़ आदि कई रोचक खेलों को पेश किया जिनका हाजिर मेहमानों ने खूब आनंद उठाया। इसके साथ ही विद्यार्थियों द्वारा हर्डल रेस, जलेबी दौड़, तीन लातों वाली दौड़, निंबू दौड़ आदि पेश करके सभी का भरपूर मनोरंजन किया।स्कूल की प्रिंसिपल वीना मल्हौत्रा विद्यार्थियों द्वारा पेश की खेल भावना की भरपूर प्रशंसा करते हुए सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की प्रेरणा दी। इसके साथ ही अलग-अलग इवेंट्स में विजेता खिलाडिय़ों को मुख्य मेहमान मेवा सिंह द्वारा ईनाम दिए गए। इस खेल समारोह की समाप्ती राष्ट्रीय गीत के साथ की गई।