5 Dariya News

डी.जी.पी. वी.के भावरा द्वारा शबरी प्रसाद की किताब 'बोर्डरलाईन रिलीज की

डाक्टरी विज्ञान साहित्य के लिए 'बोर्डरलाईन होगी लाभदायक

5 Dariya News

चण्डीगढ़ 09-Dec-2017

वी.के भावड़ा, डी.जी.पी. प्रोवीज़निंग और आधुनिकीकरण, पंजाब ने आज चंडीगड़ में शबरी प्रसाद द्वारा लिखी 'बोर्डरलाईन नामक किताब रिलीज की। अपने संबोधन में श्री भावड़ा ने कहा कि 'बोरडरलाईन एक मानसिक बीमारी पर आधारित है। किताब की लेखिका एक पंजाब पुलिस अधिकारी की बेटी है जो अपने पिता की अचानक हुई मौत के बाद छोटी उम्र में मानसिक बीमारी से पीडि़त हो जाती है और अपनी कोशिशों स्वरूप बीमारी पर काबू पा लेती है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में शबरी प्रसाद ने अपनी कहानी के ढांचे के द्वारा मानसिक बीमारी की बुरी हालत को बाखूबी उजागर किया है।उन्होंने कहा कि यह किताब मानसिक तौर पर बीमार महिला के मन की कहानी को व्यक्त करती है कि किस तरह डाक्टरों और थैरेपी के साथ मरीज़ के दिमाग़ को ठीक किया जा सकता है। श्री भावड़ा ने लेखिका को बधाई देते कहा कि यह किताब डाक्टरी विज्ञान साहित्य में विशेष योगदान डालेगी।श्रीमती गुरप्रीत कौर दिओ आई.जी.पी प्रोवीज़निंग ने किताब संबंधी विवरण देते हुए कहा कि लेखिका शबरी प्रसाद सिंह पंजाब पुलिस के पूर्व आई.जी.पी आर.सी प्रसाद की होनहार बेटी है, जिस में वह स्वयं बार्डरलाईन मानसिक बीमारी से पीडि़त हुई थी। उन्होंने कहा कि इस किताब द्वारा उन लोगों को जागरूक किया जा सकता है जो ऐसी मानसिक बीमारी से पीडि़त हैं।अपने विचार को प्रकट करते शबरी प्रसाद ने कहा कि 'बोर्डरलाईनएक अंधेरे और ख़तरनाक बीमारी से आशा और पुन: उभरने की कहानी है जिस में मानसिक बीमारी से पीडि़त व्यक्ति को तंदरुस्ती की तरफ बढऩे का रास्ता मिलता है।इस मौके पर अन्य के अलावा डायरैक्टर विजीलैंस ब्यूरो पंजाब जी.नागेसवरा राव, आई.जी.पी प्रसोनल वी. नीरजा, आई.जी. पटियाला जोन ए.एस.राय, आई.जी. क्राइम शशि प्रभा दिवेदी, आई.जी वैलफेयर हरप्रीत कौर, ए.आई.जी -कम -स्टाफ अधिकारी/डी.जी.पी. अरुण सैनी, ए.आई.जी /प्रोवीज़निंग जतिन्दर सिंह खैहरा के अलावा पूर्व पंजाब डी.जी.पीज में के.के.अत्री, ए.पी.पांडे, अनिल कौशिक और आर.पी.जोशी शामिल थे।