5 Dariya News

राजस्थान में मारे गए मजदूर के परिजन को मुआवजा, नौकरी : ममता बनर्जी

5 Dariya News

कोलकाता 08-Dec-2017

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजस्थान में पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूर अफराजुल खान की बेरहमी से हत्या करने पर शुक्रवार को दुख प्रकट किया और उसके परिवार को मुआवजे के तौर पर तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। ममता ने मृतक की विधवा से फोन पर बात भी की और कहा कि खान परिवार से मिलने के लिए वह मंत्रियों व पार्टी सांसदों का एक दल मालदा जिला भेजेंगी।ममता ने ट्विटर पर लिखा- "राजस्थान में बहुत दुखद घटना घटी। हमारे राज्य के मालदा के रहनेवाले अफराजुल खान की बर्बता से हत्या कर दी गई। उनका परिवार पूरी तरह से असहाय है। हमारी सरकार ने शोकसंतप्त परिवार को छोटी-सी मदद के रूप में तीन लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का फैसला किया है।"मुख्यमंत्री ने कहा कि मृतक के परिवार के एक सदस्य को बंगाल सरकार नौकरी देगी। ममता ने कहा, "पीड़ित परिवार के एक योग्य सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी। सरकार की ओर से अन्य सहायता भी दी जाएगी। मैंने मंत्रियों और सांसदों के एक दल को भी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए भेजा है।"अफराजुल का पार्थिव शरीर शुक्रवार रात पश्चिम बंगाल लाया जाएगा। परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी और शहरी विकास मंत्री फरहाद हकीम के साथ सत्ता पक्ष के नेता शनिवार सुबह मृतक के घर जाने वाले हैं। मालदा के जिलाधीश कौशिक भट्टाचार्य ने इस बात की पुष्टि की कि बनर्जी ने मृतक की विधवा से फोन पर बात कर उन्हें वचन दिया है। जिलाधीश ने बताया कि पीड़ित परिवार की मदद के लिए प्रशासन की ओर से आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। भट्टाचार्य ने कहा, "हम परिवार के लिए तत्काल पेंशन शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। हम मृतक की तीन बेटियों में एक के लिए नौकरी की व्यवस्था भी करने की कोशिश कर रहे हैं, जैसाकि मुख्यमंत्री से निर्देश मिला है। हम संघर्षरत परिवार को यथासंभव मदद देने की कोशिश करेंगे।"गौरतलब है कि गुरुवार को एक स्तब्ध करने वाला वीडियो मीडिया में सामने आया, जिसमें राजस्थान के राजसमंद जिले में एक व्यक्ति की कथित तौर पर 'लव जेहाद' के नाम पर बेरहमी से हत्या कर उसे आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी शंभूनाथ रैगर को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।