5 Dariya News

जेरुसलम पर अमेरिका के फैसले की निंदा करे भारत : असद्दुद्दीन ओवैसी

5 Dariya News

हैदराबाद 08-Dec-2017

मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के अध्यक्ष असद्दुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार से अमेरिका द्वारा इजरायल में अपने दूतावास को तेल अवीव से जेरुसलम स्थानांतरित करने के निर्णय की निंदा करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जेरुसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देना 'निंदनीय' कदम है।सांसद ने कहा कि अमेरिका के इस कदम से एक संप्रभु व स्वतंत्र फिलिस्तीन को स्थापित करने के लक्ष्य को पाने में और कठिनाई होगी।उन्होंने ट्रंप की घोषणा पर मोदी सरकार की नीति के बारे में जानना चाहा।उन्होंने ट्वीट कर कहा, "स्वतंत्र फिलिस्तीन को समर्थन देना भारत की लगातार नीति रही है। इसे 28 नवम्बर 2017 को भी दोहराया गया था। " ओवैसी ने कहा, "विश्व समुदाय, संयुक्त राष्ट्र के तमाम निकायों और भारत का लगातार मानना रहा है कि जेरुसलम पर जून 1967 में युद्ध के बाद कब्जा किया गया था और यह कब्जा किया हुआ क्षेत्र है।"