5 Dariya News

पंजाब में कौशल विकास के नये कम अवधि वाले कोर्स शुरू किये जायेंगे- चरनजीत सिंह चन्नी

कौशल विकास द्वारा रोजगार के नये अवसर पैदा करने के लिए केंद्रीय अतिरिक्त सचिव द्वारा तकनीकी शिक्षा मंत्री चन्नी से मुलाकात

5 Dariya News

चंडीगढ़ 08-Dec-2017

पंजाब के नौजवानों को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार कुशल बनाकर रोजगार मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कौशल विकास के कम अवधि के नवीन कोर्स आरंभ किये जायेंगे। इस संबंधी जानकारी देते हुये पंजाब के तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री स. चरनजीत सिंह चन्नी ने बताया कि कौशल विकास के नये कोर्स शुरू करने के साथ-साथ यह यकीनी बनाया जायेगा कि इन कोर्सो में दाखिला लेने वाले 100 प्रतिशत नौजवानों को उचित रोजगार मिल सके। इससे पहले तकनीकी शिक्षा मंत्री स. चन्नी ने केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव श्रीमती रजनी सेखड़ी सिब्बल, आई ए एस और पंजाब कौशल विकास मिशन के अधिकारियों के साथ पंजाब के नौजवानों को हुनरमंद बनाकर देश और विदेश में रोजगार के बढिय़ा अवसर प्रदान करवाने के लिए बैठक की। बैठक के दौरान केंद्रीय अतिरिक्त सचिव ने भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यम मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं संबंधी जानकारी साझी की। इसके साथ ही उनके द्वारा नौजवानों को हुनरमंद बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे कम समय के नये कोर्सो संबंधी पॉवर प्वाइंट प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर स. चन्नी ने पंजाब कौशल विकास मिशन के अधिकारियों को आदेश जारी करते हुये कहा कि केंद्र सरकार के इन कम अवधि के कोर्सो को पंजाब में शुरू करने के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाये ताकि शीघ्र अति शीघ्र यह स्वीकृति के लिए केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यम मंत्रालय के पास भेजी जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य में नौजवानों को इन केंद्रीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए राज्य में पी.पी.पी मॉडल के अंतर्गत कौशल विकास के नये केंद्र खोले जायेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि नये केंद्र खोलने के अवसर पर इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा कि इन केंद्रों से प्रशिक्षण लेने वाले नौजवानों को अच्छी आमदनी के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के बढिय़ा अवसर उपलब्ध हो सकें। इस बैठक में अन्य व्यक्तियों के अलावा तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एम पी सिंह, कौशल विकास मिशन की निदेशक श्रीमती भावना गर्ग और लघु उद्योग वभाग के एम डी श्री रजत अग्रवाल सहित पंजाब कौशल विकास मिशन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।