5 Dariya News

‘सारा गुरपाल’ अपने नए गीत ‘स्लो मोशन’ के साथ लोगों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार

5 Dariya News

चंडीगढ़ 08-Dec-2017

एक टाइम था जब लोग सिर्फ एक ही काम करते थे पर आज हर कोई एक टाइम पर कई काम करने में विश्वास रखता है। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी हर कोई अपने हुनर को लेकर हर रोज़ नए प्रयोग कर रहा है जैसे एक गायक एक गीतकार भी है, एक गीतकार एक एक्टर भी है। इन बहु-गुणियों की लिस्ट में अपना नाम जोड़ा है पंजाबी अदाकारा 'सारा गुरपाल' ने अपने सिंगल गीत ‘स्लो मोशन’ के साथ। काफी पंजाबी गानों  में जैसे ‘रणजीत बावा’ के गीत  ‘जीन’, ‘दिलप्रीत ढिल्लों’ के गीत ‘गुंडे’ और ‘गुंडे रिटर्न्स’, ‘शेरी मान’ के ‘शादी.कॉम’, ‘हैपी रायकोटी’ के ‘7 कनालां’ अदि में काम करने के बाद ‘सारा गुरपाल’ का यह गायक अवतार सारे संगीत जगत में सरहाया जा रहा है। इस गीत का खूबसूरत संगीत दिया है ‘रॉक्स ए’ ने और बोल लिखे हैं ‘जिमी कलेर’ ने, जिन्होंने  इस  गीत  का  संगीत  भी  दिया  है । ‘लेमन स्क्वाश के टेग्गी’ ने इस वीडियो को डायरेक्ट किया है।सारी  वीडियो को बहुत ही खूबसूरत विदेशी  लोकेशंस पर फिल्माया गया है। इस अनोखी और नई वीडियो का कॉन्सेप्ट है ‘पंडित जी’ का। 

‘धीमान प्रोडक्शंस’ ने इस पोस्टर को डिज़ाइन किया है। इस गीत को ‘येल्लो म्यूजिक’ ने ‘प्रोडूस’ किया है।‘सारा गुरपाल’ ने कहा," मैं बहुत टाइम से इस गीत को करने के बारे मैं सोच रही थी पर वह हो नहीं पाया जैसे कहा जाता है कि अगर आप कुछ करने की ठान लो तो आखिर में सब ठीक हो ही जाता है वैसे ही यह गीत भी आखिर तैयार है"।‘सारा गुरपाल’ ने आगे कहा, "मैंने इस गाने में एक नई कोशिश की है की मैंने किसी फ़िल्टर या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं किया है यह मेरी अपनी आवाज़ है।मुझे उम्मीद है कि लोग मेरी इस कोशिश को भी अपना पूरा समर्थन देंगे”।इसी मौके पर प्रसिद प्रोडूसर और येल्लो म्यूजिक के मालिक ‘विवेक ओहरी’ जिन्होंने ‘जिंदुआ’, ‘शरीक’, ‘मेल करादे रब्बा’ जैसी फिल्मों को प्रोडूस किया है उन्होंने कहा," हम हमेशा ही अच्छे टैलेंट को प्रोत्साहित करते हैं। अगर ‘सारा गुरपाल’ की बात करें तो वह बहुत ही हुनरमंद है और वो अपना हुनर अदाकारी में साबित भी कर चुकी है।गायकी के लिए भी मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक ‘सारा गुरपाल’ की आवाज़ को भी उतना ही प्यार देंगे।  यह गीत 7 दिसंबर को देश भर में ‘येल्लो म्यूजिक’ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो चूका है।