5 Dariya News

खालिस्तान 2020 के सपने को कभी पूरा नही होने देगा श्री हिन्दू तख्त - पंचानंद गिरी

हिन्दू धर्म व हिन्दू देवी-देवताओं के सम्मान के लिए हिन्दू तख़्त लेगा कड़े फैंसले- पंचानंद गिरी

5 Dariya News

जीरकपुर 07-Dec-2017

श्री हिन्दू तख़्त के धर्माधीश एवं गुवाहाटी में स्थित कामाख्या देवी मंदिर एवं पटियाला स्थित श्रीमहाकाली माता मंदिर के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर जगतगुरु पंचानन्द गिरी जी का आज जीरकपुर में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य के जीरकपुर वधावा नगर स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय में पहुँचे । यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ । जगतगुरु पंचानंद गिरी ने श्री हिन्दू तख्त व फ्रंट की एक मीटिंग को संबोधित किया व  कहा कि किसी कीमत पर भी श्री हिन्दू तख्त एवं एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया खालिस्तान रेफरेंडम 2020 के सपने को पूरा नही होने देगा चाहे इसके लिए कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े । पंचानंद गिरी ने कहा श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक एवं एटीएफआई प्रमुख शांडिल्य को पिछले कई दिनों से खालिस्तानी व पाकिस्तानी आतंकी जान से मारने की धमकियां दे रहे है इसके लिए पंजाब सरकार शांडिल्य की सुरक्षा का इंतजाम करें व उन्होंने कहा पहले भी लुधियाना में हिन्दू तख्त के प्रचारक अमित शर्मा की सुरक्षा के अभाव से आतंकियों ने हत्या कर दी थी । गिरी ने कहा शांडिल्य पर कोई हमला हो इससे पूर्व उन्हें सुरक्षा दी जाए । 

पंचानंद गिरी महाराज ने कहा 35000 आतंकवाद पीड़ित हिन्दू परिवारों के लिए 781 करोड़ की आर्थिक राशि पंजाब सरकार जल्द जारी करें व उन्होंने कहा श्री हिन्दू तख़्त इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलेगा और 781 करोड़ की राशि को बहाल करने की मांग करेगा ।पंचानंद गिरी ने कहा कि रामायण व गीता को साइकिल व गाड़ियों में लेकर आने वालों के खिलाफ श्री हिन्दू तख़्त कड़ी कार्रवाई करेगा और रामायण व गीता का प्रकाश पालकी में लाकर किया जाये इसके लिए हिन्दू तख़्त ठोस कदम उठाएगा । आने वाले समय में इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तख़्त कार्रवाई करेगा । पंचानंद गिरी ने कहा जल्द हिंदुओं का सबसे पवित्र स्थान हरिद्वार में श्री हिन्दू तख़्त की एक पीठ स्थापित की जाएगी । और तख़्त की गद्दी पर तमाम अखाड़ों से एक-एक सन्त लिया जाएगा । गिरी ने कहा समय-समय पर हिन्दू तख़्त द्वारा धर्म चर्चाओं का आयोजन कर युवा पीढ़ी को सनातन धर्म के गौरवमय इतिहास से अवगत करवाया जाएगा । पावन रामायण के पाठ के लिए मंदिरों से बाहर लेकर जाने के लिए विशेष प्रकार की पालकी की व्यवस्था की जाएगी । इस मौके पर कुलवंत सिंह मानकपुर,राममेहर शर्मा,रविकांत शर्मा,विजयेंद्र कुमार,जसमीत जस्सी,लखविंदर सिंह साधापुर आदि मौजूद थे ।