5 Dariya News

चैक गणराज्य के राजदूत द्वारा कैप्टन अमरिंदर से मुलाकात

पंजाब में निवेश करने हेतू संभावनाओं संबंधी विचार विमर्श

5 Dariya News

अमृतसर 07-Dec-2017

वीरवार को अमृतसर में चैक गणराज्य के राजदूत श्री मिलान होवोरका ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात करके पंजाब में विशेषकर उत्पादन के क्षेत्र में निवेश करने की संभावानाओं संबंधी विचार विमर्श किया।एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल का प्रतिनिधित्व करते हुये मुख्यमंत्री से मुलाकात करने आये होवोरका ने काग्रेस सरकार द्वारा तैयार किये गये नये औद्योगिक वातावरण के अंतर्गत पंजाब में निवेश करने की इच्छा व्यक्त की। स्थानीय निकाय और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में मेहनती लोगों की प्रचुरता के साथ-साथ एक अत्यंत अनुकूल औद्योगिक वातावरण उपलब्ध है जहां भारतीय व विदेशी निवेशक बहुत अच्छा लाभ अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में तेजी से सौर उर्जा के बढ़ते आधार के कारण पंजाब पूरे देश में सबसे कम मूल्य पर औद्योगिक बिजली उपलब्ध करवा रहा है।मुख्यमंत्री ने शिष्टमंडल को कहा कि राज्य में उद्योगों को और अधिक प्रफूल्लित करने और औद्योगिक संस्कृति को मैत्रीपूर्ण वाला बनाने के लिए उन्होंने बीते दिनों नई औद्योगिक नीति लाई है ताकि उद्योगों के  स्थापन के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। मुख्मंत्री ने गत् सरकार द्वारा दरकिनार किये गये औद्योगिक विकास को पुन: पटरी पर लाने के लिए उनकी सरकार 'बिजनस फस्र्ट (पहले व्यापार) के एजेंडे पर कार्य कर रही है।चैक गणराज्य को विश्व की तेजी से बढऩे वाली आर्थिकता करार देते हुये राजदूत श्री होवोरका ने बताया कि उनका देश पंजाब सरकार द्वारा इलैक्ट्रॉनिक, फूड प्रोसेसिंग, सुरक्षा, सूचना तकनीक, अतिथि सत्कार, मनोरंजन और मीडिया आदि क्षेत्रों में राज्य में अपार संभावनाओं से भरपूर लाभ लेने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनके देश द्वारा राज्य में विशाल उत्पादक ईकाईयां स्थापित करना भी विचाराधीन है।क्षेत्रीय यातायात को बढ़ावा देने के उद्धेश्य के लिए 15 सीटों वाले एयरक्राफ्ट की पेशकश करते हुये राजदूत ने कहा कि यह छोटा जहाज पंजाब के किसी भी क्षेत्र से दूरदराज क्षेत्रों में स्थापित किये गये मोबाईल एयरपोर्टो के लिए चलाये जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चैक गणराज्य के राजदूत द्वारा की गई पेशकश और दिये सुझावों पर भविष्य में विचार करने के निर्देश दिये।इस अवसर पर गुरदासपुर से लोकसभा के सदस्य और पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, पंजाब ब्यूरो ऑफ इंवेस्टमेंट प्रमोशन के सीईओ और सचिव उद्योग एवं वाणिज्य आर.के. वर्मा भी शामिल थे।