5 Dariya News

10 रुपए और 20 वाले नए नोटों की हो रही है ब्लैक !

5 Dariya News (कुलजीत सिंह)

जंडियाला गुरु 07-Dec-2017

यह सुनकर आपको अजीब लगा होगा कि 10 रुपये वाले नोट और 20 रुपये वाले नोटो की ब्लैक हो रही लेकिन पत्रकार द्वारा इस पर खोज की गई तो यह सामने मामला आया कि जो हम शादी विवाह में या फिर खुशी के प्रोग्राम में जो नए नोटों के हार डालते हैं जिन्हें रिज़र्व बैंक जारी करता है ।उसकी आजकल विवाह शादियों के सीजन के चलते मार्किट में पूरी तरह ब्लैक बिक रहे हैं  ।बता दे कि अगर आप 500 रुपये  की कीमत वाला  हार 10 -10 रुपये के नोटों वाला लेना चाहते हैं तो दुकानदार आपको 500 के नोटों की कीमत बदले 600 रुपये से लेकर 700 रुपये प्रति हार की वसूली कर रहे हैं ।वहीं अगर आप 1 हज़ार रुपये की कीमत वाला हार बाजार से खरीदेंगे तो आपको उसकी कीमत 100 हज़ार के बदले 1400 रुपये चुकानी होगी। आज भले ही भारत सरकार ब्लैक मनी को रोकने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है लेकिन इस ब्लैक मनी पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ,इनकम टैक्स विभाग भी असफल अब तक असफल रहा है ।कुछ लोगों ने कहा कि सरकार को नए नोटों की हो रही ब्लैक को रोकना चाहिए इसलिए कि ब्लैक मनी नकेल डाली जा सके।