5 Dariya News

माल विभाग के अधिकारी आम जनता को भारत सरकार के भीम ऐप के बारे में बताएं : दीपरवा लाकरा

5 Dariya News (कुलजीत सिंह)

बठिंडा 07-Dec-2017

डिप्टी कमिश्नर बठिंडा दीपरवा लाकरा ने जिले के माल  अधिकारियों की माहवारी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि तहसील और सब तहसील स्तर पर डिजिटल पमेंटो के सम्बन्ध में जागरूकता पैदा करें इसलिए जो ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें ।उन्होंने ने मीटिंग में मौजूद बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया कि डिजिटल पमेंटो के बारे में जानकारी गांव स्तर तक पहुंचाने के लिए हर गांव में एक कैंप लगाया जाए ।इन कैंपो में गाँव के युवक जो कि मोबाइल तकनीक के बारे में ज्ञान रखते हों को इस सम्बंध में जानकारी दी जाए ।इसलिए कि जरूरत पड़ने पर मदद गाँव मे ही दी जा सके।उन्होंने ने कहा कि हर एक बैंक खाता धारक के लिए अपना आधार नबर और अपने मोबाइल नंबर अपने बैंक खाते के साथ जुड़ना आवश्यक है यदि कोई भी व्यक्ति 31 दिसंबर 2017 तक यह लिंक नही करवाता तो उसका खाता फ्रीज कर दिया जाएगा।और वह अपने खाते में किसी भी प्रकार का लेनदेन नही कर पायेगा ।उन्होंने ने माल।अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस तहसील को फरदें अभी तक ऑनलाइन नही हुई वह अपना काम जल्द से जल्द निपटा लें।इस अवसर पर डी एस एम बठिंडा लवनीत कुमार ने आये हुए माल।अधिकारियों को भारत सरकार के  भीम ऐप के बारे में जानकारी दी।इस मौके पर एडिशनल डिप्टी कमिश्नर डाक्टर सेना अग्रवाल ,उप मण्डल मजिस्ट्रेट साक्षी साहनी ,उप मण्डक मजिस्ट्रेट रामपुरा फूल सुभाष खटक ,सहायक कमिशनर टू डिप्टी कमिश्नर भूपिंदर सिंह तहसीलदार ,नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारी हाजिर थे।