5 Dariya News

फिल्म 'सति श्री अकाल इंग्लैंड' पंजाब में कॉमेडी का नया दौर चलाएगी

‘ऐमी विरक’ और ‘मोनिका गिल’ अपनी आने वाली फिल्म से लोगों को हंसा-हंसा कर लोट पोट करेंगे

5 Dariya News

लुधियाना 06-Dec-2017

‘ऐमी विरक’ एक ऐसा नाम है जिसने सफलता को अपने अलग अंदाज़ से एक नई परिभाषा दी। एक सोलो गीत से अपने सफर की शुरुआत करने से लेकर अपनी पहली ही फिल्म में अदाकारी के नए मियार रचने वाले इस युवा सुपर स्टार ने काफी लम्बा सफर तय कर लिया है। ‘निक्का जैलदार’,  ‘बम्बूकाट’, ‘अंगरेज़’,  ‘अरदास’,  जैसी फिल्मों से अपनी सफलता को बरकरार रखने के बाद ‘ऐमी विरक’ अब अपनी झोली में एक और सफल फिल्म डालने के लिए तैयार हैं जिसका नाम है ‘सति श्री अकाल इंग्लैंड’ जिस में उनके साथ हैं पॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ‘मोनिका गिल’। यह पूरी फिल्म एक इंसान के बारे में है जो इंग्लैंड जाना चाहता है और अपने सपने पूरा करने के लिए उसको जो मुश्किलों का सामना करना पड़ा पूरी फिल्म उस के इर्द गिर्द घूमती है। ‘ऐमी विरक’ और ‘मोनिका गिल’ के बिना ‘सरदार सोही’ और ‘करमजीत अनमोल’ भी इस फिल्म में हुनर के जोहर दिखाएंगे। इस फिल्म की डायरेक्शन,  स्क्रीनप्ले,  कहानी सब ‘विक्रम प्रधान’ ने किया है। इस फिल्म की प्रोडक्शन ‘एजिस ऑफ़ कुऔसमीडिया एंटरटेनमेंट’,  ‘सिज़्ज़्लिंग प्रोडक्शंस’ और ‘माही प्रोडक्शंस’ और एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर ‘श्रीदेवी शेट्टी वाघ’ ने मिल कर की है। खूबसूरत संगीत और बैकग्राउंड स्कोर दिया गया है ‘जतिंदर शाह’ के द्वारा। म्यूजिक को रिलीज़ किया है ‘सागा म्यूजिक’ ने। फिल्म के सारे गीत ‘विन्दर नथू माजरा’, ‘मनिंदर कैले’, ‘हरमन’,  और ‘हैप्पी रायकोटी’ ने लिखे है और इन गीतों को अपनी आवाज़ दी है ‘करमजीत अनमोल’,  ‘ऐमी विरक’,  ‘नूरां सिस्टर्स’,  ‘गुरलेज़ अख्तर’ और ‘गुरशब्द’ ने। 

इस फिल्म में काम करने के अपने अनुभव के बारे में ‘ऐमी विरक’ ने कहा," हालांकि मैंने पहले भी कॉमेडी फिल्मों में काम किया है पर ‘सति श्री अकाल इंग्लैंड’ की खासियत यह है कि इसमें जो भी मजाक हैं वो बहुत ही सुभाविक हैं इसके लिए कोई भी मेहनत नहीं करनी पड़ी। मुझे पूरा यकीन हैं कि दर्शक भी यह महसूस करेंगे और तुरंत हर किरदार के साथ जुड़ेंगे। ‘मोनिका गिल’ ने कहा," मैं अपने हर एक रोल को एक चुनौती की तरह लेती हूँ। मैं ‘विक्रम सर’ की बहुत ही शुक्रगुज़ार हूँ कि उन्होंने मुझे इस किरदार के लिए चुना। हम सब ने बहुत ही मेहनत की हैं और उम्मीद हैं लोग यह मेहनत देखेंगे और पसंद करेंगे। फिल्म के डायरेक्टर ‘विक्रम प्रधान’ अपनी पॉलीवुड पारी के लिए बहुत खुश हैं और उन्होंने कहा," फिल्म बनाना एक पूरी टीम का काम हैं और इस पूरी टीम के साथ ख़ास कर ‘ऐमी विरक’ के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही मजेदार रहा। फिल्म के प्रोडूसर ‘सगुण वाघ’ जिन्होंने बॉलीवुड में ‘अमिताभ बच्चन’ और ‘संजय दत्त’ के साथ कई प्रोजेक्ट्स को संभाला और ‘जोड़ी नं.1’, ‘कुरुक्षेत्र’, ‘विरुद्ध’ जैसी फिल्मों का निरमाण भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा," मैं हमेशा से ही पॉलीवुड में कुछ अलग करना चाहता था और मुझे पूरी उम्मीद हैं कि दर्शक ‘ऐमी विरक’ और ‘मोनिका गिल’ की केमिस्ट्री को पसंद करेंगे। यह फिल्म पंजाब में कॉमेडी को नए अर्थ देगी। दुनिया भर में फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट किया हैं ‘मुनीश साहनी’ की कंपनी  'ओम जी ग्रुप'  ने। यह फिल्म  8  दिसंबर को रिलीज़ होगी।