5 Dariya News

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब द्वारा ध्वज दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों से एकजुटता व्यक्त

सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याण हेतु खुले दिल से दान देने हेतु आग्रह

5 Dariya News

चंडीगढ़ 06-Dec-2017

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज मंगलवार को भारतीय शस्त्र सेनाओं के बहादुर सैनिकों और पूर्व-सैनिकों से एकजुटता व्यक्त करते हुए उनके कल्याण हेतु लोगों से खुले दिल से दान करने हेतु अपील की है।मुख्यमंत्री ने लोगों से 7 दिसंबर को ध्वज दिवस के अवसर पर ध्वज दिवस अनुदान के लिए बढ़-चढ़कर ऐच्छिक तौर पर दान करने पर बल देते हुए कहा कि यह राशि युद्ध में मारे गये सैनिकों की विधवाओं, अपाहिज सेना कर्मियों और पूर्व-सैनिकों के पुनर्वास के लिए प्रयोग की जाएगी।उन्होंने कहा, ''इस ध्वज दिवस के अवसर पर आओ मह सब उन बहादुर सैनिकों के परिवारों की सहायता करे जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा और सम्मान के लिए अपना बलिदान दे दिया। उन्होंने अपने संदेश में आगे कहा कि भारत के लोग उन सैनिकों की बहादुरी और उनके द्वारा देश की आंतरिक और बाहरी ताकतों से रक्षा करने की वचनबद्धता के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे।उन्होंने आगे कहा कि इस अनुदान के लिए किसी भी तरह का योगदान उन बहादुर सैनिकों की विलक्षण सेवाओं के प्रति सम्मान का प्रतीक होगा जिन्होंने हर क्षण हमारे देश की सीमाओं की पूरे जोश से रक्षा की है।यह ध्वज दिवस प्रत्येक वर्ष 7 दिसंबर को भारतीय सशस्त्र सेनाओं शहीद और बहादुर सैनिकों के सम्मान में मनाया जाता है।