5 Dariya News

अजीत सिंह कोहाड़ द्वारा बस चालकों को बस चलाते समय मोबाईल न सुनने के निर्देश

ड्राईविंग के निर्धारित कायदे कानूनों की पूरी तरह पालना की जाये

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ 18-Jul-2012

पंजाब के परिवहन मंत्री अजीत सिंह कोहाड़ ने बस चालकों को बस चलाते समय मोबाईल न सुनने और पूरी तरह कायदे कानून में रहकर ड्राईविंग करने के निर्देश दिये हैं। आज यहां जारी एक बयान में कोहाड़ ने अधिकारियों को नियमों की उल्लंघना करने वाले बस चालकों के विरूद्ध कानूनानुसार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि बस चलाते समय किसी भी बस चालक को मोबाईल सुनने पर पाबन्दी है और कोई भी बस चालक अपने पास मोबाईल न रखें। उन्होंने कहा कि जिन बस चालकों के पास मोबाईल है वह अपना मोबाईल बस परिचालक को पकड़ा कर रखे और ड्राईविंग करते समय उन सभी नियमों की पालना करें जो एक चालक पर लागू होती है। इनकी उल्लंघना करने वाले किसी भी चालक को छोड़ा नही जायेगा। सड़क दुर्घनाओं पर गहरी चिन्ता प्रकट करते हुए कोहाड़ ने कहा कि इस समय सड़क दुर्घनाओं के कारण देश में वार्षिक एक लाख साठ हजार व्यक्ति मारे जा चुके है और अकेले पंजाब में चार हजार व्यक्तियों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो जाती है। सड़क दुर्घटनाओं को काबू करने के लिए सड़कीय नियमों की पालना के साथ-साथ उन्होंने सड़कीय नियमों सम्बन्धी प्रभावी जागरूकता अभियान की आवश्यकता पर भी जोर दिया।