5 Dariya News

मेले देव संस्कृति के परिचायक व सांस्कृतिक धरोहर....किमटा

राऊगी में धूमधाम से मनाया पुनु मेला

5 Dariya News

कुल्लू 04-Dec-2017

जिला कुल्लू के राऊगी गांव में पुनु मेला बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। यह मेला मार्गशीर्ष की पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित किया जाता है। नाग देवता की अगुवाई में मनाए जाने वाले इस मेले में मुख्यतिथि के रूप में प्रेस क्लब ऑफ  कुल्लू के मुख्य एवं कानूनी सलाहकार राजीव किमटा रहे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ और मुख्यतिथि ने विधिवत तरीके से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यतिथि राजीव किमटा ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत है और इन्हें संजोय रखना हम सब का परम कर्तव्य हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि आज भी हमारी युवा पीढ़ी इस विरासत को आगे ले जाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मेले हमारी देव संस्कृति को भी संजोय हुए है और तभी देवभूमि की संस्कृति को बनाए रखने में देवी-देवताओं की मुख्य भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू लेखनी के साथ साथ समाज सेवा के काम मे भी आगे हैं। 

प्रेस क्लब कुल्लू ने क्लीन हिमालय ग्रीन हिमालय अभियान छेड़ रखा है। इसलिए सभी लोगों से अपील है कि पश्चिमी हिमालय को साफ सुथरा व हराभरा बनाए रखने में सहयोग करें ताकि हमारे ग्लेशियर बच सके और नदी नालों का पानी स्वच्छ रह सके। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब ने फ्रेंड्स ऑफ  रिवर कार्यक्रम भी चलाया है। इस अभियान को भी कामयाब बनाने में जनता की सेवा अपेक्षित है। इस अवसर पर युवा विकास मंच राऊगी ने मुख्यतिथि का भव्य सवागत किया और प्रेस क्लब कुल्लू के हर सामाजिक कार्यक्रम को सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रदेश की प्रसिद्ध कलाकार गीता भारद्वाज ने एक से बढ़कर एक हिमाचली गीत पेश करके जनता का खूब मनोरंजन करवाया। इसके अलावा कलाकार गोरा ठाकुर ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करवाया। लोक गायक राजेंद्र वर्मा ने भी दर्शकों को खूब नचाया। इस अवसर पर उनके साथ पंचायत प्रधान गुडी देवी, समस्त पंचायत सदस्य, देवता कारदार अमरनाथ व युवा विकास मंच के पदाधिकारी मौजूद रहे।