5 Dariya News

एस एस पी बठिंडा ने किया चिल्ड्रन होम का दौरा

5 Dariya News (कुलजीत सिंह)

बठिंडा 04-Dec-2017

एस एस पी बठिंडा प्रवीण सिंगला ने सामाजिक सुरक्षा और इस्त्री बाल विभाग पंजाब चंडीगड़ द्वारा चलाया जा रहा चिल्ड्रन होम का दौरा किया गया।उनके द्वारा बच्चों को खाने पीने का सामान बांटे और वहाँ बच्चों के साथ समय बिताया गया।उन्होंने ने बच्चों की दिन भर की गतिविधियों और हरेक बच्चे के पारिवारिक पिछोकड़ के बारे में जानकारी दी।उनके द्वारा चिल्ड्रन होम बिल्डिंग का पूरी तरह जायज़ा लिया । चिल्ड्रन होम में २१ बच्चे रह रहे हैं ।और उनका रहने और खाने पीने का भी ठीक प्रबन्ध पाया गया।इस मौके पर एस एस पी जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नवीन गडवाल को भरोसा दिलाया कि गुमशुदा बच्चे के वारिस माता पिता को ढूंढने में मदद की जाएगी।उन्होंने ने कहा कि चिल्ड्रन होम में 2कमरेहैं दोनों कमरे सही हालत में हैं।चिल्ड्रन होम के समूह स्टाफ को बढ़िया कारगुज़ारी के लिए बधाई दी।नेशनल कम्पीटिशन खेल कर आये चिल्ड्रन होम के 5 बच्चों को सर्टिफिकेट भी दिए।