5 Dariya News

भाजपा ने की अमृतसर की पहली सूची जारी, 40 प्रत्याशियों में से 21 महिला व 11 मौजूदा पार्षद मैदान में

5 Dariya News

चंडीगढ़ 03-Dec-2017

भारतीय जनता पार्टी पंजाब की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आज देर रात भारतीय जनता पार्टी पंजाब के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पटियाला के बाद अमृतसर पर विचार किया गया व अमृतसर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय सचिव तरूण चुघ, राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक, महामंत्री संगठन दिनेश कुमार, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राजिन्द्र भंडारी, कमल शर्मा, अश्वनी शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष हरजीत ङ्क्षसह ग्रेवाल, महासचिव केवल कुमार, जीवन गुप्ता, सचिव विनीत जोशी व प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष मोना जयसवाल मौजूद थी।प्रदेश चुनाव समिति के निर्णय की जानकारी देते हुए प्रदेश सचिव विनीत जोशी ने बताया कि अमृतसर नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा द्वारा अपने हिस्से के 50 वार्डों में से 40 वार्डों के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी गई है, जिसमें वार्ड नंबर 7 से अरविंदर कौर, वार्ड नंबर 8 से अमनदीप ऐरी, वार्ड नंबर 9 से प्रीती तनेजा, वार्ड नंबर 10 से बखशी राम अरोड़ा, वार्ड नंबर 11 से वेनू शर्मा, वार्ड नंबर 13 से लवलीन वडैच, वार्ड नंबर 14 से डा. सुभाष पप्पू, वार्ड नंबर 15 से जसप्रीत कौर, वार्ड नंबर 16 से रामपाल शर्मा, वार्ड नंबर 17 से संध्या सिकका, वार्ड नंबर 18 से डा. संजीव सरीन, वार्ड नंबर 20 से राम सिंह पवार, वार्ड नंबर 22 से डा. नीरज कुमार, वार्ड नंबर 25 से माधवी, वार्ड नंबर 26 से गगन बाली, वार्ड नंबर 28 से सुरेश महाजन, वार्ड नंबर 29 से शिखा शर्मा, वार्ड नंबर 30 रंजीत सिंह गोल्डी, वार्ड नंबर 45 से इंदू शर्मा, वार्ड नंबर 46 से मोहित महाजन, वार्ड नंबर 47 सपना महाजन, वार्ड नंबर 48 से जरनैल सिंह धोट, वार्ड नंबर 49 से जसमीत कौर, वार्ड नंबर 50 से राज कुमार जूडो, वार्ड नंबर 53 से मीनू सहगल, वार्ड नंबर 54 से अशोक कुमार, वार्ड नंबर 56 से मनिंदरजीत सिंह, वार्ड नंबर 57 नीलम, वार्ड नंबर 60 से चंद्र शेखर, वार्ड नंबर 61 से कविता वैध, वार्ड 64 से गुरप्रीत सिंह, वार्ड नंबर 67 से गीतिका कपूर, वार्ड नंबर 70 से हीरा लाल दिगपाल, वार्ड नंबर 72 से गुरनाम सिंह, वार्ड नंबर 74 से दविन्द्र सिंह, वार्ड नंबर 75 से रीटा शर्मा, वार्ड नंबर 76 से डा. सुशील कुमार, वार्ड नंबर 77 से रजवंत शर्मा, वार्ड नंबर 79 से छिंदर कौर व वार्ड नंबर 83 से निशा रानी को भाजपा प्रत्याशी घोषित किया गया है। जोशी ने बताया कि बाकी बचे 10 वार्डों की सूची कल जारी की जएगी।