5 Dariya News

दिव्यांगों को समर्पित कार्यक्रम में मिक्की, बेला ने बिखेरी संगीत लहरी

5 Dariya News

नई दिल्ली 03-Dec-2017

विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर दिव्यांगों की सहायता के लिए रविवार को इंडिया इस्लामिक सेंटर में गीत-संगीत के कार्यक्रम 'मेरी आवाज ही मेरी पहचान है' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जाने माने गायक और संगीतकार मिक्की सिंह नरूला और गायिका बेला सुलाखे ने एकल व युगल गीत पेश किए। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत दिव्यांग बच्चों द्वारा गए फिल्मी गीत 'अभी न जाओ छोड़ कर' और 'जो वादा किया निभाना पड़ेगा' से हुआ। इसके बाद मिक्की ने मंच पर अपनी दिलकश आवाज में गाये गीत 'दिलबर मेरे कब तक मुझे ऐसे ही तड़पाओगे' पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद 'तुम पुकार लो..', ' मैं तैनू समझावा की..' और रूप तेरा मस्ताना, प्यार मेरा दीवाना..' पर श्रोताओं की जबरदस्त तालियां बटोंरी। इसके अलावा मीकी नरूला ने सूफी मेलोडी भी गाकर श्रोताओं को सूफी संगीत के रंग में रंग दिया। सभागार में बैठे श्रोताओं को प्रेम गीतों की गर्माहट पेश करने के लिए मिक्की व पाश्र्व गायिका बेला सुलाखे ने 'आओगे जब तुम सजना, नाम गुम जाएगा ..' आदि गीत पेश किए। कार्यक्रम का आयोजन हौसला चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से किया गया था।