5 Dariya News

कोरियन युनिवर्सिटी के वाईस चांसलर ने सीजीसी झंजेडी में छात्रों के साथ शेयर की अहम जानकारी

शिक्षा के प्रसार के लिए किए अहम समझौते

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 03-Dec-2017

चंडीगढ़ गु्रप आफ कालेजिस के झंजेडी कालेज द्वारा अपने छात्रों को दी जा रही विश्व स्तरीय शिक्षा में उपलब्धियों के नए कीर्तिमान जोड़ते हुए कोरियन कंपनी के साथ कई समझौते किए गए हैं। कोरियाकी क्यूगडोग युनिवर्सिटी के वाईस चांसलर तथा प्रेसिडेंट डा जोहन ली ने अपने शिष्टमंडल के साथ शिरकत करते हुए छात्रों के साथ विश्व स्तरीय शिक्षा और कोरिया की शिक्षा नीति संबंधी जानकारी शेयर की। इसके साथ ही डा जोहन ने क्यूगडोग युनिवर्सिटी द्वारा प्रदान की जा रही शिक्षा, दी जा रही स्कालरशिप तथा विश्व स्तर पर खोले गए शिक्षा सेंटरों की जानकारी दी।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर एक छात्र तीन वर्ष की शिक्षा भारत में और एक वर्ष की शिक्षा क्यूगडोग युनिवर्सिटी में पूरी कर लेता है तो इस स्थिति में छात्र से कोई और फीस नहीं ली जाएगी। जबकि उसे डिग्री क्यूगडोग युनिवर्सिटी द्वारा ही प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही डा ली ने छात्रों को पार्ट टाईम व फुल टाईम नौकरी के अवसरों संबंधी भी जानकारी दी।सीजीसी के प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शिक्षा के क्षेत्र में विश्व स्तर पर बड़े बदलाव हो रहे हैं। इसी बात को मुख्य रखते हुए सीजीसी झंजेडी कालेज द्वारा अपने छात्रों को विश्व की टाप युनिवर्सिटियों में शिक्षा हासिल करने व कुछ अलग सीखने के अवसर प्रदान करने के लिए समझौते किए जा रहे हैं। सीजीसी के डायरेक्टर जरनल डा जी डी बंसल ने कहा कि इस समझौते के साथ दोनों अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा संस्थाओं को संयुक्त रूप से खोज करने, प्रोजैक्ट व काम करने तथा छात्रों का विकास करने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।