5 Dariya News

सिख समाज ने वीरेश शांडिल्य को गुरु तेग बहादुर की सोच पर पहरा देने पर किया सम्मानित

5 Dariya News

पिहोवा (कुरुक्षेत्र) 03-Dec-2017

गुरु तेग बहादुर,भाई दयाला जी,भाई सती दास,भाई मति दास का शहीदी दिवस पिहोवा में  मनाया गया। कार्यक्रम में ब्राह्मण महापंचायत एवं एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य भी विशेष महेमान के रूप में मौजूद थे । इस मौके पर ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को भाई वरयाम सिंह,परमजीत सिंह व जरनैल सिंह ने सैकड़ो सिख समाज के लोगो की मौजूदगी मे दोशाला देकर सम्मानित किया और कहा कि शांडिल्य नौवीं पातशाई गुरु तेग बहादुर की सोच पर पहरा दे रहे हैं । वीरेश शांडिल्य गुरु तेग बहादुर की कुर्बानी को देश के ब्राह्मणों तक पहुंचा रहे है व बात रहे है कि गुरु तेग बहादुर ने तिलक ओर जनेऊ की रक्षा के लिए अपना शीश कुर्बान कर दिया था ।इस मौके पर पंडित राम धारी को भी दोशाला देकर सम्मानित किया।ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि गुरु तेग बहादुर,भाई दयाला,मति दास,सती दास ना होते तो औरंगजेब तमाम ब्राह्मणों ओर हिन्दुओ को मुसलमान बना देता उन्होंने कहा कि पिहोवा बस स्टैंड पर गुरु तेग बहादुर भाई दयाला जी और पंडित मति दास ,पंडित सती दास को याद किया जा रहा है और पिहोवा का ब्राह्मण और हिन्दू यहां मौजूद नही है जो समाज के लिए शर्म की बात है। शांडिल्य ने कहा क्या फिर कोई औरगजेब पैदा नही हो सकता फिर गुरु तेग बहादुर भाई दयाला मति ओर सती दास कहा से आएंगे। उन्होंने कहा कि देश के ब्राह्मणों को संकल्प लेना होगा कि पंडितो की रक्षा करने वाले गुरु तेग बहादुर जी की प्रतिमा अपने घरों मंदिरों में लगाएं उनका शहीदी दिवस ओर जन्म दिन मनाए यही नही शंडिल्य ने ब्राह्मणों से आह्वान किया कि ब्राह्मण धर्मशालाओ में भी भगवान परशुराम जी की प्रतिमा के साथ गुरु तेग बहादुर की प्रतिमा लगाई जाए। शांडिल्य ने कहा उन्होंने फेसबुक पर गुरु तेग बहादुर को ब्राह्मणों को याद करने का आह्वान किया था वो वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों लोग देख चुके हैं व हजारो लोग शेयर कर चुके हैं उन्होंने कहा गुरु तेग बहादुर ने अपना पूरा परिवार हिन्दू समाज की रक्षा के लिए कुर्बान कर दिया और उन्होंने कहा हिन्दू-सिख एकता को मजबूत कर सिख समाज का ब्राह्मण समाज को एहसान उतारना चाहिए ।