5 Dariya News

एचडब्ल्यूएल फाइनल्स : मार्टिन के गोल से जर्मनी ने आस्ट्रेलिया को ड्रॉ पर रोका

5 Dariya News

भुवनेश्वर 02-Dec-2017

मार्टिन हानेर की ओर से खेल खत्म होने से कुछ मिनट पहले किए गए गोल के दम पर जर्मनी ने हॉकी वल्र्ड लीग फाइनल्स में शनिवार को आस्ट्रेलिया को ड्रॉ पर रोक दिया। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इससे पहले जर्मनी ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में इंग्लैंड को 2-0 से हराया था, वहीं आस्ट्रेलिया का मैच शुक्रवार भारत के साथ 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज जर्मनी ने मैच की अच्छी शुरुआत की। मार्को मिल्टकाउ की ओर से सातवें मिनट में दागे गए फील्ड गोल से टीम ने खाता खोला। इसके बाद, दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलिया ने भी अच्छा प्रदर्शन कर 39वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर किया। टीम के लिए यह गोल ब्लाके गोवर्स ने पेनाल्टी कॉर्नर के बदौलत मिले अवसर के कारण किया। एरॉन क्लिन्शमिड ने 49वें मिनट में फील्ड गोल दागने के साथ ही आस्ट्रेलिया को जर्मनी के खिलाफ 2-1 से बढ़त दी। जर्मनी अपना संघर्ष जारी रखे हुए थे। आस्ट्रेलिया के डिफेंस को भेदने की कोशिश में लगी जर्मनी को आखिरकार मैच की समाप्ति से दो मिनट पहले सफलता हाथ लगी। 58वें मिनट में मार्टिन ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर जर्मनी को हार से बचा लिया। मार्टिन की ओर से किए गए इस गोल के साथ ही जर्मनी और आस्ट्रेलिया के बीच मैच 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। जर्मनी का अगला मुकाबला चार दिसम्बर को भारत से होगा, वहीं आस्ट्रेलिया की भिड़ंत इसी दिन इंग्लैंड से होगी।