5 Dariya News

कुल्लू के लिए बनेगी विकास योजना : डा. गुलेरिया

वर्ष 2035 तक की जरुरतों के मद्देनजर बनाई जाएगी यह योजना, नगर एवं ग्राम योजना मंडल कुल्लू ने किया कार्यशाला का आयोजन

5 Dariya News

कुल्लू 02-Dec-2017

कुल्लू घाटी योजना क्षेत्र के लिए जीआईएस आधारित विकास योजना को लेकर शनिवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सम्मेलन कक्ष में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। नगर एवं ग्राम योजना मंडल कुल्लू द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत आयोजित इस कार्यशाला की अध्यक्षता सहायक आयुक्त डा. अमित गुलेरिया ने की।  इस अवसर पर जीआईसी आधारित विकास योजना बनाने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों और सहायक नगर योजनाकार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की। उन्होंने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से इस योजना के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। डा. गुलेरिया ने बताया कि जीआईसी आधारित विकास योजना वर्ष 2035 तक बनाई जा रही है। इसलिए सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित सूचनाएं व प्रस्तावनाएं कंपनी को उपलब्ध करवाएं, ताकि इन्हें विकास योजना में शामिल किया जा सके और आने वाले वर्षों की जरुरतों के अनुसार ही विकास योजना को तैयार किया जा सके। सहायक आयुक्त ने कहा कि विकास योजना का प्रारूप तैयार होने के बाद इसे आम जनता के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा तथा उनके सुझाव व आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी।