5 Dariya News

पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत 2020 तक : सुनील लांबा

5 Dariya News

नई दिल्ली 01-Dec-2017

नौसेना प्रमुख सुनील लांबा ने शुक्रवार को कहा कि पहला स्वदेशी वाहक विमान पोत 2020 के अंत तक तैयार हो जाएगा और दूसरे स्वदेशी विमानवाहक पोत को अंतिम रूप दिया जा चुका है, जिसमें पारंपरिक प्रोप्लशन इंजन लगे होंगे। नौसेना दिवस से पहले भारतीय नौसेना के वार्षिक प्रेस कांफ्रेस में एडमिरल लांबा ने कहा, "स्वदेशी विमान वाहक पोत का काम तेजी से चल रहा है और यह जहाज 2020 के अंत तक नौसेना में शामिल हो जाएगा।"नौसेना के दूसरे विमान वाहक पोत की योजना के बारे में पूछे जाने पर नौसेना प्रमुख ने कहा कि यह करीब 65,000 टन का पोत होगा।उन्होंने कहा, "हमने इसका विश्लेषण किया है और इसके आकार व वजन आदि को तय कर लिया है। यह करीब 65,000 टन का होगा। इसमें उन्नत प्रौद्योगिकी लगी होगी।"उन्होंने कहा, "इसमें पारंपरिक प्रोप्लशन इंजन होगा और इसे शामिल करने के लिए हम प्रक्रिया के तहत रक्षा मंत्रालय को प्रस्ताव भेजेंगे।"