5 Dariya News

विश्व एड्स दिवस पर शाड़ाबाई में कार्यक्रम आयोजित

5 Dariya News

कुल्लू 01-Dec-2017

स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा विश्व एड्स दिवस पर रामेश्वरी अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान शाड़ाबाई कुल्लू में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. राकेश ठाकुर ने बताया कि विश्व में 36.7 मिलियन लोग एचआईवी से पीड़ित हैं। इनमें से 20.9 मिलियन लोग एड्स की दवाई अर्थात एआरटी ले रहे हैं। जबकि 76 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं और दूध पिलाने वाली माताएं विश्व में एआरटी दवाई ले रही है जो कि काफी ऊंची दर है। उन्होंने प्राजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षित अध्यापकों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। जनशिक्षा एवं सूचना अधिकारी देवेंद्र गौड़ ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपना एचआईवी स्टेटस जानने के लिए नजदीकी आईसीटीसी केंद्र जाएं और एचआईवी की जांच करवाएं। इस दौरान निशुल्क एचआईवी टैस्ट शिविर में लगाया गया। जिसमें 33 प्रशिक्षुओं ने अपनी एचआईवी स्टेस्ट की जांच की। इस दौरान प्रशिक्षु अध्यापकों के बीच विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता, समूहगान प्रतियोगता, लघु नाटक प्रतियोगता और नारा लेखन प्रतियोगिता में 50 से अधिक प्रशिक्षु अध्यापकों ने भाग लिया। संस्थान के प्रधानाचार्य डा.रघुबीर सिंह ने विभाग द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। स्वास्थ्य शिक्षक सवीत्र चंद, तारा चंद और नीना पंडित, संस्थान के प्रबंध निदेशक उषा शर्मा, निदेशक प्रशासन श्रुति शर्मा और डा. स्मृति, डा. धमेंद्र, सुरेंद्र, संदीप, जितेंद्र, निशा, दीपा और नरेश सहित अन्य अध्यापक इस मौके उपस्थित रहे।