5 Dariya News

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 316 अंक नीचे

5 Dariya News

मुंबई 01-Dec-2017

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 316.41 अंकों की गिरावट के साथ 32,832.94 पर और निफ्टी 104.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,121.80 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 98.31 अंकों की तेजी के साथ 33,247.66 पर खुला और 316.41 अंकों या 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 32,832.94 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,300.81 के ऊपरी और 32,797.78 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 3 शेयरों में तेजी रही, जिसमें कोटक बैंक (0.23 फीसदी), एनटीपीसी (0.14 फीसदी) और मारुति (0.06 फीसदी) शामिल रहे। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - अडानी पोर्ट्स (3.00 फीसदी), बजाज-ऑटो (2.99 फीसदी), भारती एयरटेल (2.74 फीसदी), सन फार्मा (2.59 फीसदी) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (2.47 फीसदी)।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 160.17 अंकों की गिरावट के साथ 16,757.27 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 211.39 अंकों की मामूली तेजी के साथ 18,017.48 पर बंद हुआ।शनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.15 अंकों की तेजी के साथ सुबह 10,263.70 पर खुला और 104.75 अंकों या 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 10,121.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,272.70 के ऊपरी और 10,108.55 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही, जिनमें रियल्टी (1.99 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.77 फीसदी), धातु (1.75 फीसदी), दूरसंचार (1.64 फीसदी) और तेल व गैस (1.47 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,030 शेयरों में तेजी और 1,655 में गिरावट रही, जबकि 157 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।