5 Dariya News

पोप फ्रांसिस ने बांग्लादेश में गिरजाघर के लिए 16 पादरी नियुक्त किए

5 Dariya News

ढाका 01-Dec-2017

पोप फ्रांसिस यहां ईसाई समुदाय के एक लाख लोगों के साथ एक प्रार्थना सभा में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने देश के छोटे गिरजाघर के लिए 16 नए पादरी नियुक्त किए। बांग्लादेश में 400 से कम पादरी हैं। समाचार एजेंसी 'एफे' के मुताबिक, पोप फ्रांसिस गुरुवार को म्यांमार से ढाका पहुंचे थे। उन्होंने अपने संबोधन में बांग्लादेश के अधिकारियों से कहा कि उनकी यात्रा की प्राथमिकता बांग्लादेश में कैथोलिक समुदाय की अल्प आबादी, जोकि 50,000 से भी कम है, के साथ निकटता जाहिर करना है। बाद में उन्हें पोपवाहन में बैठाकर 'लांग लिव पोप' यानी पोप की आयु लंबी हो, के उद्घोष के साथ देश के कोने-कोने से यहां पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया। अधिकारियों ने बताया कि प्रार्थना में एक लाख लोग शामिल हुए थे, जिनमें बांग्लादेश के उत्तर में एक जनजातीय क्षेत्र में मिशनरी का काम करने वाले स्पेन के पुजारी बेंजामिन गोम्ज भी थे। उनके साथ पोप के दर्शन के लिए आनेवालों में 40 अनाथ भी थे। पोप ने प्रार्थनासभा में पहुंचे श्रद्धालुओं का आभार जताया और उन्हें शुक्रवार को परमप्रसाद पाने वाले पादरियों के लिए प्रार्थना करने को कहा। एशिया न्यूज के आंकड़ों के मुताबिक, बांग्लादेश की 90 फीसदी आबादी मुस्लिम है। देश के कैथोलिक चर्च (गिरजाघर) के तहत एक आर्कडायोसिस, सात डायोसिस और 34 धर्म सभाएं हैं, जिनमें 380 पादरी और 1,500 साध्वी (नन) हैं।