5 Dariya News

जिला मुख्यालय केलंग के वरिश्ठ माध्यामिक पाठषाला केलंग में जिला स्तरीय एडस दिवस का आयोजन

5 Dariya News

कुल्लू 01-Dec-2017

जिला मुख्यालय केलंग के वरिश्ठ माध्यामिक पाठषाला केलंग में जिला स्तरीय एडस दिवस का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल के विषेशज्ञ डा0 ऋषिनव द्वारा बच्चों को एच.आई.वी एड्स की जानकारी दी गई साथ ही इसके बचाव के बारे में भी बताया गया । उन्होंने बताया कि एड्स एक लाईलाज बीमारी है। इस रोग को जागरूकता व सावधानी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग समय समय पर एड्स व अन्य रोगों की रोकथाम के बारे जागरूकता षिविरों का आयोजन करवाते हैंे और लागों को जागरूक करवाते हैं। उन्होंने बताया कि इस रोग से बचने का एकमात्र उपाए जागरूकता ही है। उन्होंने बताया कि जिले में एच0आई0वी0 से पीडित मरीजों की संख्या 06 है जिन का उपचार चल रहा है।

 इस अवसर पर जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी,डा0 नरेष, खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष अप्रैल,2017 से नवम्बर,2017 तक आई.सी.टी0सी.क्षेत्रीय अस्पताल केलंग में 895 सामान्य वर्ग और 73 गर्भवती महिलाओं को एच0आई0वी0 की जांच की गई । उन्होंने बताया कि लाहौल स्पीति में 02 एफ.आई.सी.टी.सी. केंद्र है जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काजा में स्थित है इसके अतिरिक्त सभी प्राथमिक स्वास्थ्य कंेद्रों में गर्भवती महिलाओं को एच.आई.वी. की जांच मुफत में की जाती है। इस अवसर पर उन्होंने इस वर्ष की विशय स्वास्थ्य का अधिकार के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर भाषण ,नारा  एवं चित्रकला प्रतियोंगिता का आयोजन किया गया। विजयताओं को ईनाम वितरित किया गया। इस से पहले स्कूली बच्चों द्वारा एड्ज व एड्ज से बचाब के उददेष्य को ले कर क्षेत्रीय अस्पताल केलंग के परिसर में रैली का आयोजन किया गया। सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी केलंग।