5 Dariya News

आशमा इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने ट्रांटर इनिशिएटिव के सहयोग के साथ पौधे लगाए

वातावरण की शुद्धता के लिए शुरू की पौधे लगाने की मुहिम

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 29-Nov-2017

आशमा इंटरनेशनल स्कूल, सैक्टर 70 के विद्यार्थियों ने वातावरण की संभाल के लिए आगे आते हुए स्कूल कैंपस और आस पास अलग अलग तरह के पौधे लगाए। इस मौके पर ट्रांटर  इनिशिएटिव के सहयोग के साथ विद्यार्थियों ने इतना पौधों की संभाल के लिए प्रण भी लिया गया। बच्चें द्वारा अध्यापकों व ट्रांटर  इनिशिएटिव के साथ मिलकर स्कूल परीसर में पौधे भी लगाए। यही नहीं बच्चों को स्कूल प्रबंधकों द्वारा अपने घरों में पौधे लगाने के लिए उनको पौधे भी बंटे गए। इस मौके ट्रांटर  इनिशिएटिव के वाईस  प्रेजिडेंट रवदीप  सिंह  ने  नई पीढ़ी को आगे आकर अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध रखते हुए साफ रखने के लिए प्रेरणा भी दी। उन्होंने बच्चों को कहा कि अगर वह अपने स्कूल और घर से ही यह शुरूआत करें तो समाज को इससे नई दिशा मिलेगी। स्कूल के प्रिंसिपल बबीता डोगरा ने इस मौके बच्चों को कागज के कैरीबैगों को इस्तेमाल करने की भी सलाह देते हुए प्लास्टिक कैरीबैगों से होने वाले नुक्सानों के बारे में भी बताया। इस दौरान बच्चों के कागज व अखबार की रद्दी के सही उपयोग करने के मुकाबले भी करवाए गए।